Rampur Election 2024: Keshav Prasad Maurya पहुंचे Rampur, घनश्याम लोधी को जिताने का लिया संकल्प

Rampur Election 2024: रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होने रामपुर पहुंचे। रामपुर के स्वार टांडा (Tanda) विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने भाजपाइयों को अपने-अपने बूथ को मजबूत करने का मंत्र दिया। इस दौरान भारी संख्या में जिले भर से भाजपा समर्थक सभा में शामिल होने पहुंचे।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को मद्देनजर रखते हुए रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ बताया। उन्होंने कहा कि हमें आने वाले चुनाव मोदी जी के संकल्पों को साकार करना है और अबकी बार 400 पार के नारे को सिद्ध करके दिखाना है। वही रामपुर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को भी भारी मतों से विजयी बनाने का जनता से आशीर्वाद मांगा।

वहीं सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा  कि मोदी सरकार का ध्येय हमेशा संतुष्टिकरण का रहा है। आज हर एक देशवासी को मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा मिल रहा हैशोषित-पीड़ित-वंचितों को उनका हक मिल रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रत्येक कार्यकर्ता के पूर्ण समर्पण भाव व कड़ी मेहनत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अक्षय विजय के साथ एक विराट इतिहास रचेगी। आज इसी का परिणाम है कि पूरा देश एक ही स्वर में कमल खिलाने के लिए तैयार है। उन्होंने 19 अप्रैल को रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जिताने का आग्रह किया।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू , लोकसभा सह संयोजक मोहनलाल सैनी , लोकसभा संयोजक मंजू दिलेर  एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, संगठन पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्त्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *