Rampur Lok Sabha Election: UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनसभा को संबोधित

Rampur Lok Sabha Election

Rampur Lok Sabha Election: 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का रामपुर (Rampur Lok Sabha Election) दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने रामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

संबोधन के दौरान उन्होंने कहा आज भारत पूरी तरह से बदल चुका है। पहले की सरकारों में कहीं भी विस्फोट हो जाता था परंतु मोदी सरकार में ये हालत बदल चुके है।

आज हालत ये है की इंफ्रास्ट्रक्चर,रेलवे, मेट्रो,कॉलेज, नए-नए संस्थान बन रहें है। आज देश में 80 करोड़ लोगो को राशन,60 करोड़ लोगो को 5 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड, 50 करोड़ जनधन खाता, 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, 12 करोड़ परिवारों को सौचाल्य बिना किसी जाति, धर्म, के भेदभाव के बिना सबके साथ सबके विकास,सबके विश्वास से हो रहा है।

विकसित यूपी के लिए जरूरी है रामपुर का विकसित होना

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित यूपी के लिए जरूरी है विकसित रामपुर इसीलिए हमने घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया हैं ताकि वो रामपुर में विकास के नए आयाम स्थापित करें और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करें मुझे पूरा विश्वास है की इस काम को घनश्याम सिंह लोधी पूरा करेंगे।


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले योजनाओं का लाभ आम जनता को नही मिलता था उनकी योजनाओं को हड़प लिया जाता था लेकिन आज तस्वीर बदली है। आज जो रहा है गरीब कल्याण के लिए हो रहा है और इसका श्रेय आपको जाता है क्योंकि आप लोग हम पर विश्वास करके चुन रहें है आपका ये विश्वास ही है जो हमे कार्य करने के लिए उत्साहित करता है।

रामपुर में सीएम का ये दूसरा दौरा था जिसमे उनके साथ सांसद घनश्याम सिंह लोधी, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू,सदर विधायक आकाश सक्सेना,जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।

रामपुर में सीएम का ये दूसरा दौरा था जिसमे उनके साथ सांसद घनश्याम सिंह लोधी, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू,सदर विधायक आकाश सक्सेना,जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *