Rampur Lok Sabha seat: सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने किया नामांकन

Rampur Lok Sabha seat: सांसद घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) ने बुधवार को रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha seat) से नामांकन दाखिल किया। सांसद घनश्याम सिंह लोधी दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे है। सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने 12.30 बजे अपना नामांकन पत्र रामपुर के निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। नामांकन दाखिल करने से पूर्व उन्होंने सांवरिया स्थित चुनाव कार्यालय पर सांवरिया मंदिर में पूजा अर्चना करी।

सांसद घनश्याम सिंह लोधी के साथ प्रस्तावक के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रामपुर विधायक आकाश सक्सेना, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, पूर्व राज्य दर्जा मंत्री सूर्य प्रकाश पाल मौजूद रहे।

नामांकन से पूर्व सावंरिया स्थित चुनाव कार्यालय पर भाजपा द्वारा आयोजित वॉलंटियर एवं कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यमंत्री  बलदेव सिंह औलख, रामपुर विधायक आकाश सक्सेना, मिलक विधायक राज बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू और भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए सभी लोगो ने संकल्प लिया की इस बार रामपुर में पहले से कई ज्यादा वोटों के अंतराल से चुनाव को जीतेंगे और एक बार फिर रामपुर में कमल खिलाने का कार्य करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहां की आज के चुनाव और पहले के चुनाव में काफी अंतर है इन चुनाव में हम तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारी मतों से विजयी होंगे, सांसद घनश्याम सिंह लोधी कहते है की पहले भी कहा है और आज भी कहूंगा ये चुनाव नेता नही बल्कि कार्यकर्ताओं का चुनाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *