
नईदिल्ली
सरकार ने पिछले दिनों चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. ये सब ऐसे वक्त पर हो रहा है जब अगले एक साल के भीतर राज्यसभा की करीब 75 सीटें खाली होने वाली हैं. नवंबर-अप्रैल 2026 के बीच कई बड़े नेता राज्यसभा से रिटायर होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एचडी देवगौड़ा, शरद पवार, जेडीयू सांसद हरिवंश, सपा नेता रामगोपाल यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कई बड़े नाम इस फेहरिस्त में शामिल हैं. इन सीटों को भरने के लिए अलग-अलग राज्यों में चुनाव होंगे.
राज्यसभा की सदस्य संख्या
चार नए सदस्यों के मनोनीत होने से राज्यसभा की मौजूदा संख्या बढ़कर 240 हो गई है. इसी साल 24 जुलाई को इनमें से छह सदस्य रिटायर होंगे. रिटायर होने वालों में पीएमके नेता अंबुमणि रामदास और डीएमके नेता विल्सन शामिल हैं. एचडी देवगौड़ा, हरिवंश और शरद पवार अप्रैल, 2026 में रिटायर होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे 25 जून, 2026 को रिटायर होंगे. महाराष्ट्र से प्रियंका चतुर्वेदी और रामदास अठावले समेत सात सदस्य रिटायर होंगे.
राज्यसभा से रिटायर होने वाले नेताओं की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, भाजपा नेता हरदीप पुरी, जेडीयू सांसद हरीवंश, सपा सांसद राम गोपाल यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, प्रियंका चतुर्वेदी और आरएलडी नेता उपेंद्र कुशवाहा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इन सीटों को भरने के लिए राज्यों में चुनाव होंगे। राज्यसभा में कुल 75 सीटें खाली होने वाली हैं, जिन्हें भरने के लिए अलग-अलग राज्यों में चुनाव कराए जाएंगे।
24 जुलाई को रिटायर होंगे दो सदस्य
2026 में इन नेताओं के रिटायर होने से पहले इन साल मॉनसून सत्र के शुरू होने के तीन दिन बाद ही 24 जुलाई को डीएमके के विल्सन और पीएमके के डॉ. अंबुमणि रामदास समेत छह नेता रिटायर होंगे। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। इससे राज्यसभा की संख्या 236 से बढ़कर 240 हो गई है लेकिन 24 जुलाई को छह सदस्यों के रिटायर होने के बाद यह संख्या फिर से 235 हो जाएगी।
25 जून 2026 को रिटायर होंगे मल्लिकार्जुन खरगे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 25 जून 2026 को रिटायर होंगे। एचडी देवेगौड़ा और हरिवंश 9 अप्रैल 2026 को रिटायर होंगे। एनसीपी नेता शरद पवार भी अप्रैल में ही रिटायर होंगे। महाराष्ट्र से सात सदस्य रिटायर होंगे, जिनमें प्रियंका चतुर्वेदी और रामदास अठावले शामिल हैं। जेएमएम के शिबू सोरेन और कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल भी 2026 में रिटायर होंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिग्विजय सिंह जैसे सांसद भी रिटायर हो रहे हैं। कांग्रेस को इन नेताओं को दोबारा चुनकर लाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी के पास कर्नाटक और हिमाचल के साथ-साथ तेलंगाना में ही सरकार है। ऐसे में कुछ सीटों पर दावेदार ज्यादा होंगे। देखना रोचक होगा कि कांग्रेस क्या कदम उठाएगी।
अभिषेक पाण्डेय
कांग्रेस की दिक्कत
खरगे के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी राज्यसभा से रिटायर होंगे. कांग्रेस के सामने समस्या ये है कि उसके कई नेता रिटायर होंगे लेकिन उनको दोबारा उच्च सदन में भेजने के लिए पार्टी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की इस वक्त हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में ही राज्य सरकारें हैं. उसके कई नेता पहले से ही उच्च सदन में जाने का रास्ता देख रहे हैं ऐसे में यदि दिग्गजों को लगातार फिर से पार्टी उच्च सदन में भेजने का सोचती है तो उसके कोटे में आने वाली हर सीट पर पार्टी के भीतर से ही एक से अधिक दिग्गज चेहरे होंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किस फॉर्मूले के तहत प्रत्याशियों का चयन करेगी?