राज्यहरियाणा

जींद के जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूट गई, निजी स्कूल बंद

हरियाणा
जींद के जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूट गई। नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। इसक चलते गांव के नजदीक एक निजी स्कूलों को भी बंद कर बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल दुहन मौके पर पहुंची और पानी को 2 नहरों में डायवर्ट करवाया।

सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
किसानों ने बताया कि सुबह 6 बजे नहर टूट गई, जिसके चलते सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। किसानों का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसानों में रोष बना हुआ है। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द नहर को पीछे से बंद करवाया जाए।

घटना को लेकर एसडीएम अनिल दुहन ने कहा कि सुंदर ब्रांच नहर के पानी के टूटने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि नहर के पानी को रोहतक ब्रांच और बुटाना ब्रांच में डायवर्ट करवाया गया है। इसके बाद एसडीएम ने कहा कि  सबसे पहले गांव को डूबने से बचाना है। इसके बाद नहर टूटने से जो नुकसान हुआ है उसका मुआयना किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button