बेतिया.
बेतिया आज कल अपराधियों की खौफ से दहला हुआ है। फिर एक बार फिल्मी अंदाज में अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगों मे चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना शुक्रवार के देर रात्रि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक स्थित शिव मंदिर के पास की है।
मृतक की पहचान बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिउलिया वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार के बेटे सौरभ कुमार राव 19 वर्षीय के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने पहले युवक को चाकू गोदा है। फिर गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी है। उसके शरीर पर चाकू के पांच निशान मिले हैं। घटना स्थल से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। जो मृतक का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने जीजा के भाई अनुज कुमार के साथ मोहर्रम चौक गया था। इसी दौरान दो बुलेट और एक अन्य बाइक पर सवार सात अपराधियों ने उसका पीछा शुरू किया, जिसके बाद सौरभ अपनी जान बचाने के लिए हरिवाटिका चौक की ओर भागा, लेकिन अपराधियों ने उसे शिव मंदिर के पास घेर लिया। उसके बाद सभी ने पहले सौरभ को चाकू से गोदा, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सौरभ बाइक से गिर पड़ा था, जिसके बाद अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश में जुटी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सौरभ मेघालय में पोस्ट ऑफिस में क्लर्क के पर पोस्टेड था। एक साल पहले ही उसकी नौकरी हुई थी। मृतक के पिता ने बताया कि वह अपने बेटी खुशबु की शादी चार साल पहले बैरिया के लौकरिया गांव निवासी उपेन्द्र राव के पुत्र शिबू सिंह से किए हैं। उसके ससुराल वाले बेतिया सागर पोखरा के पास रेंट पर रूम लेकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को बच्चा हुआ है। उसी में उनका बेटा सौरभ आया मेघालय से छुट्टी लेकर आया था। इधर, शुक्रवार रात डेरा से खाना लेकर जीजा के भाई के साथ अस्पताल बहन के पास पहुंचाने के लिए निकला और सुबह उसकी शव मिली है। वहीं, कुछ दूरी पर उसका बाइक भी पड़ा हुआ मिला है। जबकि जीजा के भाई अनुज का पता नहीं है। इधर, थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मामले मृतक के परिजनों ने आवेदन दिया है, एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस मामलें मे गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।