राज्यहरियाणा

हरियाणा : पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में ली अंतिम सांस

चंडीगढ़
 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (OM Prakash Chautala) का शुक्रवार को निधन हो गया है। गुरुग्राम स्थित अपने निवास पर ओपी चौटाला ने 93 वर्ष की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। इनेलो सुप्रीमो एंव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन से पूरा प्रदेश शोक की लहर में डूब गया है।

ओमप्रकाश को विरासत में मिली सियासत

हरियाणा और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे. देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे. उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है. जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. ओमप्रकाश 1989 से 1991 तक मुख्यमंत्री रहे. 1991 में लोकसभा चुनाव हारे और यहीं से उनकी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई. 1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई. 2005 तक वे हरियाणा के सीएम बने. 2001 में देवीलाल का देहांत हो गया. ओमप्रकाश चार बार हरियाणा के सीएम रहे.

सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था जन्म
ओम प्रकाश चौटाला का जन्म एक जनवरी 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था। चौटाला पांच बार हरियाणा के सीएम रहे। दो दिसंबर 1989 को चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। वे 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को दो माह में ही पद से हटा दिया गया था। हालांकि चौटाला को भी पांच दिन बाद ही पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार चौटाला ने सीएम पद संभाला। लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।

कैसा है चौटाला का पारिवारिक स्ट्रक्चर

ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे हैं. अजय और अभय चौटाला. अजय और अभय चौटाला के दो-दो बेटे हैं. अजय चौटाला के बेटों का नामा दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला है. दोनों ही राजनीति में हैं. वहीं, अभय चौटाला के बेटों का नाम कर्ण और अर्जुन चौटाला है. ये दोनों भी राजनीति में हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button