राज्यहरियाणा

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS अधिकारियों के किए गए तबादले

चंडीगढ़
 हरियाणा सरकार ने मंगलवार देर रात बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस और एचसीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी की. लिस्ट में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया. साल 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन को ऑन प्रमोशन सीएमओ का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

आईपीएस पंकज इससे पहले तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के भी स्पेशल ऑफिसर रह चुके हैं. अब सीएम नायब सिंह सैनी के भी सीएमओ में नैन की एंट्री हो गई है. नैन सहित 11 आईपीएस की नई पोस्टिंग ऑन प्रमोशन की गई है. ये ऑर्डर हरियाणा सीएमओ की ओर से जारी किए गए हैं.

इसके साथ ही 79 आईएएस और एचसीएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट में सीएमओ में तैनात आईएएस सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याणा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. साल 2001 बैच के आईएएस अमनीत पी कुमार को मतस्य पालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आशिमा बराड़ सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव बनी

आशिमा बराड़ को सहकारिता विभाग का आयुक्त एवं सचिव और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। फूल चंद मीना को आयुक्त, रोहतक मंडल के पद पर तैनात किया गया है, जबकि शेखर विद्यार्थी, महानिदेशक (डीजी), अभिलेखागार को महानिदेशक, फायर सर्विसिस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बता दें कि हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा होते ही मंगलवार देर रात निकाय अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. सिरसा के ईओ अतार सिंह को झज्जर नगर पालिका, झज्जर के ईओ कृष्ण कुमार यादव को मानेसर नगर निगम ट्रांसफर किया गया. वहीं, मंडी डबवाली के ईओ राजिंदर सोनी को फतेहाबाद, अंबाला सदर के ईओ रविंदर को नरवाना और फतेहाबाद के ईओ सुरेंद्र कुमार का मंडी डबवाली के साथ सिरसा का भी चार्ज दिया गया है. इसके अलावा कुंडली, थानेसर, रादौर और रतिया के एमई का भी तबादला कर दिया गया है.

 आदेश में कहा गया है कि विकास और पंचायत महानिदेशक डी के बेहरा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा परिवहन आयुक्त का प्रभार दिया गया है। आदेश के अनुसार, विकास और पंचायत महानिदेशक डी के बेहरा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा परिवहन आयुक्त का प्रभार दिया गया है।
हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह को अंबाला मंडल के आयुक्त का कार्यभार

स्वर्ण जयंती, हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह को अंबाला मंडल के आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। ह्यूमन रिसोर्सिस डयरेक्टर विनय प्रताप सिंह को आयुक्त एवं विशेष सचिव, आबकारी एवं कराधान का कार्यभार सौंपा गया है।
सलोनी शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी बनाया

आदेश में कहा गया है कि पर्यटन निदेशक शालीन को हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है, जबकि सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और भिवानी के नगर आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है।

हर्षित कुमार को नगर निगम सोनीपत के आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है और राहुल मोदी को रेवाडी नगर निगम आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। योगेश मेहता, नवीन कुमार आहूजा, मनीषा शर्मा, विवेक चौधरी और नरेंद्र पाल मलिक उन हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों में शामिल हैं जिनका ट्रांसफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button