मध्य प्रदेशराज्य

नर्मदापुरम में होगा सोलर कंपनियों का महाकुंभ, एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना, डेढ़ लाख रोजगार मिलेंगे

भोपाल
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित बाबई-मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क देश और विदेश की सोलर कंपनियों के लिए बड़ा हब बनने वाला है. मध्य प्रदेश सरकार ने यहां देश का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने की योजना बनाई है. औद्योगिक पार्क मोहासा में सोलर सेल सोलर मॉडल के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, पल्स एनर्जी, लिथियम आयन बैटरी इत्यादि नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों का पूरा सिस्टम स्थापित होगा. यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के साथ मोहासा-बाबई को एक आदर्श इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की योजना है.

एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना

उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक बाबई-मोहासा में सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. इसके साथ ही आगामी 24-25 फरवरी को होने वाली इंवेस्टर्स समिट में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. सरकार को उम्मीद है कि साल के अंत तक यहां एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल सकते हैं.

डेढ़ लाख लोगों के रोजगार की संभावना

औद्योगिक क्षेत्र मोहासा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित होने जा रहा है. प्रत्येक औद्योगिक इकाइयों द्वारा कम से कम 2 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया जा रहा है. जिससे सोहागपुर, इटारसी, सिवनीमालवा, पिपरिया, पचमढ़ी के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा. रोजगार के लिए होने वाला पलायन रुकेगा. महज 2 से 3 सालों में ही संपूर्ण नर्मदापुरम का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा. आगामी 5 सालों में यहां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से डेढ़ लाख लोगों के रोजगार की संभावनाएं हैं.

इन इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण

मुख्यामंत्री डा. मोहन यादव बीते दो महीने पहले ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 60 एकड़, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड को 70 एकड़, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड को 18 एकड़, लैंडस मील रिन्यूएबल्स प्राईवेट लिमिटेड को 30 एकड़, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 45 एकड़, प्रीमियम एनर्जी ग्लोबल एंड प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सात्विक सोलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड़.

मोहन यादव करेंगे वन टू वन चर्चा

सनकाइन फोटो वॉल्टैडक्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड़, रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 38 एकड़, एलपैक्सन सोलर लिमिटेड को 30 एकड़, वीएसएनएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड, टैक्सर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ब्लूी नेवा प्राइवेट लिमिटेड, जैट वेव साल्यूउसंश प्राइवेट लिमिटेड, फ्रा डिगम अल्फार कैपेसिटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्लेडन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र सौंप चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button