झारखंड/बिहारराज्य

दसवीं बोर्ड परीक्षा पेपर लीक के मामले में झारखंड पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड

दसवीं बोर्ड परीक्षा पेपर लीक के मामले में झारखंड पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी 10वीं के छात्र हैं. इनमें 6 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरिडीह के न्यू बरगंडा इलाके में दो घरों की छापेमारी में गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले में स्ट्रांग रूम में रखने के लिए भेजा गया पेपर इन्हीं में से एक छात्र ने चुराया था. कोडरमा के एक गिराेह ने 350 रुपये में ये पेपर बेचे थे. फिलहाल गिरफ्तार किए गए छात्रों से पूछताछ चल रही है

गौरतलब है कि झारखंड में एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई दसवीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक हुए थे. इंटरनेट पर परीक्षा के पहले ही इन दोनों विषयों के पेपर वायरल हो गए थे. अब इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हिंदी और अंग्रेजी के पेपर हुए थे लीक
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि पेपर लीक के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंदी और विज्ञान के पेपर परीक्षा के पहले ही इन इंटरनेट पर वायरल हो गए थे. पेपर को कोडरमा के एक गिरोह ने व्हाट्सएप ग्रुप में 350 रुपए में बेचे थे. वहीं पेपर उपलब्ध कराने के एवज में क्यूआर कोड से राशि की वसूली की गई थी.

इंटर नेट पर पेपर वायरल होने के बाद परीक्षा के समय जब वायरल पेपर हूबहू मिल गए तो काउंसिल ने इन दोनों पत्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. मंगलवार को गिरीडीह में पकड़े गए छह छात्रों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि प्रश्न पत्रों को ट्रक से उतारकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए जिन मजदूरों को लगाया गया था, इनमें कुछ छात्र भी थे. इन्ही छात्रों ने कुछ पेपर चुरा लिए थे.

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता इस मामले में जांच को लेकर एकेडमिक काउंसिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. हेमंत सरकार इस मामले की जांच एसआईटी या सीआईडी को दे सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button