राज्यहरियाणा

जुलाना से BJP जीती, मानेसर मेयर सीट पर निर्दलीय का कब्जा

अंबाला

हरियाणा में 8 नगर निगमों में मेयर और वार्ड सदस्यों के चुनाव हुए थे। इनके नतीजे आज आएंगे। अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में मेयर पद के उपचुनाव भी हुए थे। 32 नगर निकायों के नतीजे भी आज ही आएंगे। पहले 10 में से 6 नगर निगमों में BJP का कब्जा था। 2 पर कांग्रेस और एक पर हरियाणा जन चेतना पार्टी की मेयर थीं। मानेसर नगर निगम नया बना है। यहां पहली बार मेयर का चुनाव हुआ है। पानीपत नगर निगम को छोड़कर बाकी सभी जगह 2 मार्च को वोटिंग हुई थी। पानीपत में 9 मार्च को वोट डाले गए थे।

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे बीजेपी को खुश करने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में पार्टी बड़ी जीत की ओर बड़ रही है। फरीदाबाद, अंबाला, गुरुग्राम समेत कई शहरों में स्थानीय सरकार पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है। कांग्रेस ने इस चुनाव में खराब प्रदर्शन किया है। कई सीटों पर उसके प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी नहीं है।

सोनीपत में भी खिला कमल , राजीव जैन बने मेयर

    सोनीपत में बीजेपी के राजीव जैन ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के कमल दीवान को 34749 वोटों से हराया। राजीव जैन को 57858 वोट मिले, जबकि कमल दीवान को 23209 वोट मिले। सोनीपत में बीएसपी के धर्मवीर 1424 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

– हिसार नगर निगम चुनाव में 12 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पोपली 59960 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, वार्ड नंबर 12 से भाजपा पार्षद उम्मीदवार जगमोहन मित्तल 2660 वोटों से जीते.

-रोहतक नगर निगम चुनाव में 12 राउंड की गिनती खत्म हो गई. 43673 वोट से बीजेपी आगे है. वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी संजय डालमिया 1099 वोटों से जीत गए हैं.

– सोनीपत नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से मात दी है. बीजेपी उम्मीदवार राजीव जैन ने कांग्रेस के उम्मीदवार कमल दीवान को 34749 वोटों से हरा दिया है. जैन को 57858 वोट मिले. कांग्रेस के कमल दिवान को 23109 वोट मिले. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जीत के बाद बीजेपी के उम्मीदवार राजीव जैन ने कहा, यह जीत जनता की जीत है. सोनीपत की जनता का करता हूं. उन्होंने आभार व्यक्त किया. सोनीपत में ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. सोनीपत के विकास कार्यों के लिए काम करेंगे.

– मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से बाजी मार ली है. डॉ. इंद्रजीत यादव मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनीं. वे निर्दलीय मैदान में थीं. डॉ. इंद्रजीत यादव ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाना शुरू कर दी. ये बढ़त 6 राउंड तक बरकार रखी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुंदर लाल यादव को 2293 वोट से पटखनी देकर जीत दर्ज की. डॉ. इंद्रजीत यादव की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की राय चर्चा में आ गई है.

दरअसल, चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने सर्वे में जीत के आधार पर डॉक्टर इंद्रजीत यादव का नाम बीजेपी की चुनाव समिति के सामने रखा था लेकिन पार्टी ने सुंदर लाल यादव पर दांव लगाया और मानेसर नगर निगम में मेयर उम्मीदवार बनाया था.

– जुलाना नगर पालिका में बीजेपी के डॉ. संजय जांगड़ा 671 वोटों से जीते. डॉ. संजय जांगड़ा को 3771 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी गल्लू लाठर को 3100 वोट मिले.

– गुरुग्राम में राज रानी मल्होत्रा 1 लाख 14 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

– नूंह जिले की तावडू नगरपालिका के चुनाव नतीजे आने लगे हैं. पहले राउंड में सुनीता सोनी 117 वोटों से आगे हैं. दूसरे स्थान पर पायल सोनी हैं.

सिरसा नगर परिषद चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है. सिरसा में आज 32 वार्ड के पार्षद और नगर परिषद के चेयरमैन का चेहरा सामने आ जाएगा. सिरसा में पहली बार जनता ने चेयरमैन पद के लिए सीधा वोट किया है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस बनाम एनडीए गठबंधन के बीच है. चेयरमैन पद के लिए  मैदान में 7 उम्मीदवार हैं.

नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह पहली चुनावी परीक्षा है. 2 मार्च को नगर निगम, परिषद और नगर पालिका में महापौर/अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button