
अंबाला
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए नया पार्किंग स्थल शुरू कर दिया है। पार्किंग स्थल के लिए यात्रियों को बूम बैरियर की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें यात्रियों को अपना वाहन खडा करने के लिए घंटे के हिसाब से पैसे देने होंगे। यह रेट रेलवे द्वारा तय किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी उपलब्ध होगी और पैदल चलने वालों के लिए भी अलग से रेलिंग होंगी।
वाहन चालकों का कहना हैं कि पार्किंग का ठेका नया हुआ हैं जिसका फायदा भी हैं और नुकसान भी, क्योंकि पहले सारा दिन के 50 रुपये लगते थे अब 10 मिनट फ्री होने के बाद घंटे के हिसाब से पैसे लग रहे हैं। उनका कहना हैं कि इन्होंने अचानक से रेट बढ़ा दिए हैं और जो चीज अचानक हो उसका लोगों को नुकसान ही होता हैं।
पार्किंग के ठेकेदार प्रतिनिधि का कहना हैं कि उन्होंने इसी माह ये कॉन्ट्रैक्ट लिया हैं और अब जो वाहन अधिकृत रूप से खड़े रहते थे। उनको हटाने व ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए ये शुरू किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जो स्टेशन परिसर में इधर-उधर वाहन खड़ा करते थे उनके लिए 10 मिनट का कोई चार्जिंग नहीं हैं। उसके बाद फिर घंटे के हिसाब से पैसे लगेंगे। उन्होंने कहा कि जो किसी यात्री को छोड़ने आ रहे हैं उनके लिए 10 मिनट का समय हैं। इस दौरान वो छोड़ के जा सकते हैं और पैदल के लिए अलग से रास्ता छोड़ा गया हैं।
वहीं रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) का कहना हैं कि अभी पार्किंग का नया कॉन्ट्रैक्ट हुआ हैं जिसके तहत जो यात्री 10 मिनट तक गाडी खड़ी करता हैं तो कोई चार्जिंग नहीं हैं। अगर ज्यादा समय खड़ा होता हैं तो घंटे के हिसाब से चार्जिंग होगा।