
इंदौर
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के कारोबारी बेटे मिलिंद महाजन के नाम से 19 लाख रुपये ठगने की कोशिश की गई। बैंक मैनेजर की सतर्कता से घटना टल गई। अपराध शाखा ने अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज किया है। डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक मिलिंद की उद्योग नगर (मूसाखेड़ी) में मिडवेस्ट ऑटो मोबाइल प्रालि. के नाम से एक कंपनी है। कंपनी के एचआर एडमिन अभिषेक गौरेलाल शर्मा (सिलिकान सिटी) ने धोखाधड़ी की शिकायत की है।
अभिषेक ने बताया कि कंपनी का साजन नगर स्थित एसबीआइ में खाता है। मंगलवार को बैंक मैनेजर रोशन झा ने कॉल कर बताया कि उनके पास अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं। आरोपी खुद को कंपनी का डायरेक्टर (मिलिंद महाजन) बता रहा है। उसने दो खातों में क्रमश: 9,99,800 और 89,800 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा है।
बैंक ने रोक दिया ट्रांजेक्शन
मैनेजर ने बताया कि बैंक में कंपनी के नाम से ई-मेल भी आया है। इसमें लेटरहेड अटैच है। उसमें दो खाता नंबर लिखे हैं। एचआर के सूचना देने पर बैंक ने ट्रांजेक्शन रोका। देर रात पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
ठगों ने जुटा ली थी कंपनी की निजी जानकारी
एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक एचआर ने बताया कि 19 अप्रैल को महाजन की कंपनी के सेल्स टीम के सदस्यों के पास बिसलरी कंपनी के नाम से कॉल आया था। उसने दो लोडिंग वाहन खरीदने के संबंध में बात कर वेंडर रजिस्ट्रेशन फार्म मांगा था। उस फार्म में कंपनी का लेटरहेड, बैंक, ई-मेल, खाता और शाखा की जानकारी थी। शक है कि ठग ने वाहन खरीदने के बहाने से कंपनी की निजी जानकारी जुटा ली थी।