मध्य प्रदेशराज्य

संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश सारंग की पुण्यतिथि पर मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

भोपाल
पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती 'मातृ-पितृ भक्ति दिवस' के रूप में मनाई गई। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के आवाह्न पर नरेला विधानसभा के समस्त 17 वार्डों में वृद्धजनों का सम्मान किया गया । मंत्री श्री सारंग ने कार्यकर्ताओं के साथ नरेला विधानसभा अंतर्गत सभी वार्डों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बुजुर्गों के पैर पखार कर, आरती उतार कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वार्डों में 70+ आयु वर्ग के नागरिकों के लिये ‘आयुष्मान भारत विशेष कैंप’ लगाकर उनके आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये।

मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पूज्य पिता जी स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग एवं पूज्य माता जी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग का स्वप्न था कि हर माता-पिता का सम्मान हो। स्व. श्री कैलाश सारंग ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा में समर्पित किया। उनके सेवाभाव का अनुसरण करते हुए माता-पिता की पुण्यस्मृति में "मातृ-पितृ भक्ति दिवस" मनाया गया। उन्होंने कहा कि जिस पीढ़ी ने समाज को गढ़ा है उनका सम्मान हो यही भारतीय संस्कार हैं, इसी संस्कार को और मजबूत करने के उद्देश्य से मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाया जा रहा है। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि भगवान श्री राम व श्रवण कुमार ने समाज को मातृ-पितृ भक्ति का संदेश दिया है। हमारी सनातन संस्कृति हमें यही शिक्षा देती है कि हर बुजुर्ग माता-पिता के समान ही आदरणीय है, उनकी सेवा करना सबसे बड़ी पूजा है।

मंत्री श्री सारंग ने वृद्धजनों के पखारे पांव और उतारी आरती
नरेला विधानसभा में मातृ-पितृ भक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री श्री सारंग ने बुजुर्गों के पैर पखार कर उनकी आरती उतारी एवं शॉल-श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। मंत्री श्री सारंग ने वृद्धजनों को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह व तुलसी का पौधा भी भेंट किया। क्षेत्र के बुजुर्गों का स्नेहाशीष प्राप्त कर मंत्री श्री सारंग ने समस्त वृद्धजनों पर पुष्प वर्षा भी की।

जन अभियान बना मातृ-पितृ भक्ति दिवस
मंत्री श्री सारंग के आवाहन पर नरेला विधानसभा के प्रत्येक घर में युवाओं ने अपने माता-पिता के पैर पखार कर उनका सम्मान किया। मातृ-पितृ भक्ति की मिसाल पेश करते हुए हर वर्ग एवं हर समाज के लोगों ने इस अनूठी पहल में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। मंत्री श्री सारंग की पहल से आज की युवा पीढ़ी में मातृ-पितृ भक्ति के साथ ही वृद्धजनों के सम्मान का संदेश प्रसारित हुआ है। युवाओं का उत्साह इसका प्रमाण है कि नरेला विधानसभा से प्रारंभ हुई यह पहल अब जन अभियान बनने की ओर अग्रसर है।

यहां आयोजित हुए कार्यक्रम
मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में हजारों की संख्या में बुजुर्गों का सम्मान किया गया। नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 प्रभात चौराहा, वार्ड 39 संतोषी माता मंदिर, वार्ड 40 मोहित एसटीडी के समीप, वार्ड 76 छोला मंदिर, वार्ड 78 पीपल चौराहा, वार्ड 77 पुलिस चौकी, वार्ड 79 करोंद चौराहा, वार्ड 75 कैनरा बैंक के समक्ष, वार्ड 41 मधुर मिलन शादी हॉल, वार्ड 59 अन्ना नगर चौराहा, वार्ड 58 संजीवनी क्लीनिक गौतम नगर, वार्ड 44 सुभाष नगर, वार्ड 69 मंडी चौराहा अशोका गार्डन, वार्ड 36 चांदबड़, वार्ड 37 मरई माता मंदिर, वार्ड 38 सेमरा मंडी चौराहा व वार्ड 71 स्वामी विवेकानंद चौराहा पर वृद्ध दंपत्तियों का सम्मान, फल वितरण, शीतल पेय वितरण, कंबल वितरण, रक्तदान शिविर सहित अनेक सेवा कार्य किये गये।

आयुष्मान विशेष कैंप में बनाये गये 70+ आयु के वृद्धजनों के कार्ड
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब सभी 70+ आयु के नागरिकों को जोड़ा गया है। इसका लाभ सभी पात्र नागरिकों को मिल सके इसके लिये दिनांक 12 नवंबर से नरेला विधानसभा में सभी 70+ से अधिक आयु के वृद्धजनों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष कैंप लगाये गये हैं। मातृ-पितृ भक्ति दिवस कार्यक्रम के उन्होंने पात्र वृद्धजनों में आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये।

बुजुर्गों की आँखों में आये ख़ुशी के आंसू
मंत्री सारंग की पहल पर जब आज नरेला के घर-घर में बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता की पूजा की और फिर नरेला क्षेत्र के हर वार्ड में हुए सम्मान से बुजुर्गों की आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गये| उन्होंने श्री विश्वास कैलाश सारंग को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी इस पहल से अब हर बुजुर्ग को सम्मान मिलेगा और किसी भी बुजुर्ग को वृद्धाश्रम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

देश भर में स्व. श्री कैलाश सारंग की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम
स्व. श्री कैलाश सारंग की पुण्यतिथि को देश भर में 'मातृ-पितृ भक्ति दिवस' के रूप में मनाया गया। दिल्ली, पटना, रायपुर, झांसी, प्रयागराज, ग्वालियर, विदिशा, गुना, नरसिंहपुर, राजगढ़, बालाघाट, सीहोर, डबरा, अशोकनगर, जबलपुर, शिवपुरी, नसरूल्लागंज, गैरतगंज, बैरसिया, सैलाना आदि सहित प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं व कायस्थ समाज द्वारा भोजन पैकेट, राशन, फल, पुस्तक, शीतलपेय, कंबल वितरण और बुजुर्गों का सम्मान किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button