
- प्रदेश के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और योग्यता करें स्थापित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के प्रतिभाशाली 7832 विद्यार्थियों को वितरित की स्कूटी
- राज्य सरकार विद्यार्थियों को हरसंभव प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर
- मुख्यमंत्री ने सेनिटेशन एवं हाइजीन के लिए 20 लाख से अधिक बालिकाओं को 61.12 करोड़ से अधिक राशि सिंगल क्लिक से की अंतरित
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छात्रा कु. हर्षिता की स्कूटी पर बैठकर किया विद्यार्थियों का अभिवादन और संवाद
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का अवसर है। प्रदेश के विद्यार्थियों को स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, कॉपी-किताबें सहित अनेक सौगातें मिल रही हैं। इसी क्रम में आज स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के टॉपर रहे 7 हजार 832 बच्चों को स्कूटी दी गई है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुरूप प्रतिभावान विद्यार्थियों को गति से आगे बढ़ने के लिए उपलब्ध कराया गया साधन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम स्कूटी से आगे बढ़ इन विद्यार्थियों को मंत्री और अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की व्यवस्थाओं का संचालन कर, जनसामान्य का कल्याण और सेवा करते हुए देखना चाहते हैं। मुख्यमंत्री गुरूवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी वितरण और 20 लाख से अधिक बालिकाओं को सैनिटेशन एवं हाइजीन के लिए 61 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रा कु. हर्षिता के साथ स्कूटी की सवारी की और उपस्थित विद्यार्थियों का अभिवादन कर उनसे संवाद भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ हितग्राही विद्यार्थियों ने समूह चित्र भी खिचवाया।
विश्व के बड़े से बड़े मंच की गरिमा प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से ही होती है पूर्ण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में विश्व में भारत का समय चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं। भारतीयों ने ऐतिहासिक रूप से हर मुश्किल परिस्थिति में अपनी क्षमता और योग्यता के आधार पर दुनिया में पहचान बनाई है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। ब्रिटिश राज के दौरान उन्होंने अपनी योग्यता के बल पर भारतीयता की श्रेष्ठता विश्व में स्थापित की। आज भारत में लोकतंत्र की सबसे अच्छी खूबसूरती है कि यहां सामान्यजन भी देश और राज्य का सर्वोच्च पद प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसके श्रेष्ठतम उदाहरण है। वर्तमान में विश्व के बड़े से बड़े मंच की गरिमा प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से ही पूर्ण होती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बदलते दौर में भारत, विश्व में नई तकनीकें अपनाने में अग्रणी है। दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। आज भारत अंतरिक्ष विज्ञान सहित सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी देश में हो रहे नवाचारों, खोजों और वैज्ञानिक प्रयासों को हर परिस्थिति में प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को स्वयं पर विश्वास रखने और उन्नति के लिए निरंतर प्रयत्नशील और संघर्षशील बने रहने के लिए प्रेरित किया।
शासकीय स्कूलों की स्थिति में हो रहा है निरंतर सुधार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में शासकीय स्कूलों की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। राज्य सरकार बच्चों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हें श्रेष्ठतम शैक्षणिक सुविधाएं और अनुभव देने के उद्देश्य से ही प्रदेश में सांदीपनि विद्यालय की स्थापना हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सड़कों का जाल बिछाया गया। शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर कार्य हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जापान और इजराइल द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र निर्माण का उदाहरण, युवाओं के लिए अनुकरणीय है। राज्य सरकार मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षेत्र को विस्तार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, इसी का परिणाम है कि प्रदेश का सिंचित रकबा 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। विश्व का पहला नदी जोड़ो अभियान केन बेतवा लिंक परियोजना भी प्रदेश की धरती पर शुरू हुई है, इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी।
5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को वितरित किए लैपटॉप
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 15 साल में 1300 करोड़ रूपए से 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। लगभग 3 हजार करोड़ रूपए से 1 करोड़ से अधिक साइकिलें प्रदेश में वितरित की गईं। वहीं, स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को 250 करोड़ रूपए राशि से अब तक 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों को स्कूटी दी जा चुकी है। बदलते दौर में प्रदेश के युवा नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने इसके लिए राज्य सरकार औद्योगीकरण का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार आ रहे हैं। जहां वे बदनावर में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के फरवरी 2025 में भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आगमन से प्रदेश को 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के निवेश की सौगात प्राप्त हुई थी।
10 विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप भेंट की स्कूटी की चाबी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप विद्यार्थी प्रांजल कुशवाह, कोमल पाठक, मेहंदी हसन, ऋषिका बागोरिया, राज गोंड, हर्षिता, अभिषेक गुप्ता, यासमीन, रोहित अहिरवार और पलक भिलाला को स्कूटी की चाबी भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में समग्र शिक्षा की सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में कक्षा 7वीं से 12वीं की 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को लगभग 61 करोड़ रूपये राशि सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में अंतरित की। इस योजना के तहत शासकीय विद्यालयों की कक्षा सातवीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को स्वास्थ्य स्वच्छता के लिये 300 रूपये की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 हजार से अधिक बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड रूपयों की स्टायपंड राशि भी अंतरित की। उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप (IV) योजना अंतर्गत छात्रावासों में निवासरत बालिकाओं को टी.एल.एम एवं स्टायपंड के लिए प्रति बालिका 3400 रूपये प्रति वर्ष प्रदान किए जाते हैं।
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए है उत्सव के समान : स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज विद्यार्थियों के लिए उत्सव का अवसर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सदैव बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं। स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी मिल रही है। स्कूटी चलाने के लिए बच्चे अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाएं और शिक्षकों व अभिभावकों के निर्देशों का पालन करें। युवाओं के रोजगार के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव निरंतर प्रयासरत हैं। प्रदेश में उद्योगों को विस्तार देने के लिए हर संभव कोशिश जारी है।
खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्रुत गति से कार्य करते हुए विकास के नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में सांदीपनि विद्यालयों के मॉडल को बहुत सराहना मिल रही है। अनेकों अभिभावक अब सांदीपनि स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए प्रयासरत हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य से ही समाज का निर्माण किया जा सकता है।
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि राज्य सरकार समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, जिलाध्यक्ष रवींद्र यति, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम से सभी जिले वर्चुअली जुड़े।
वर्ष 2022 से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जा रही हैं स्कूटी
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 से संचालित योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रूपए तथा ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राऐं पात्र होते हैं, जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं में समस्त संकाय को शामिल कर अपनी शाला में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप किया हो। बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका को, बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक को एवं को-एड स्कूल जिसमें बालक बालिकाएं दोनों अध्ययनरत हों की दशा में स्कूल की एक टॉपर बालिका एवं एक टॉपर बालक अर्थात एक स्कूल से दो विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है।