
ग्वालियर
हर बार पति ही जुर्म नहीं करते. कुछ पत्नियां ऐसी भी होती हैं जो अपने पतियों पर जुर्म करती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के ग्वालियर से. यहां एक पति पर उसकी पत्नी ने पहले को खौलता हुआ पानी डाल दिया. जलन होने पर पति की नींद खुली. उसने पत्नी का विरोध करना चाहा, मगर पत्नी ने उस पर हथौड़े से हमला कर दिया. पति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां उसका इलाज जारी है.
फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है. पूरा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे के वार्ड क्रमांक 3 का है. यहां पर खेती किसानी का काम करने वाला आकाश जाटव मंगलवार की सुबह गहरी नींद सो रहा था. तभी अचानक पत्नी पूजा ने पहले तो अपने पति आकाश के कान में गर्म पानी डाला, जिससे तिलमिलाकर उठे पति आकाश ने इसका विरोध किया. फिर पत्नी पूजा ने भगौने में बचा पूरा खौलता हुआ पानी उसके ऊपर डाल दिया.
पत्नी पूजा का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने अपने पति पर हथौड़े से वार कर दिया. गर्म पानी से झुलसे और हथौड़े की मार से चोटिल हुए आकाश को परिजन तुरंत भितरवार स्थित स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने वहां आकाश का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है.
पति ने लगाए गंभीर आरोप
पति के मुताबिक पत्नी उससे आए दिन गालीगलौच और मारपीट करती है. लेकिन इस बार तो उसने हद ही पार कर दी. पहले पत्नी ने सारा सामान बाहर फेंक कर सभी को घर के बाहर ही बैठा दिया. फिर खुद अंदर से चटखनी लगाकर बैठ गई. इसके बाद जब वो लोग बाहर ही सो गए तो पत्नी ने ऐसी हरकत की.
‘मानसिक रूप से बीमार पत्नी’
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. मगर जब हमने इनके पड़ोसियों से बात की तो पता चला पत्नी पूजा मानसिक रूप से बीमार है. दंपति के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल केस की जांच जारी है. पता लगाया जा रहा है कि वाकई पत्नी को कोई बीमारी है या फिर ये सिर्फ मनगढ़ंत कहानी है.