देश

10 साल बाद कौन सी बीमारी होगी? अब पहले से बताएगा एआई !

नई दिल्ली

कई ऐसी बातें जो हमने अब तक फ‍िल्‍मों में देखी-सुनी हैं, भविष्‍य में हकीकत हो सकती हैं। एक्‍सपर्ट्स ने एक ऐसे एआई टूल के बारे में बताया है जो 1 हजार से ज्‍यादा बीमारियों का खतरा भांप सकता है। दावा तो यहां तक है कि एआई टूल अगले 10 साल और उससे भी आगे का पुर्वानुमान बताकर लोगों को अलर्ट कर सकता है। इस टूल को यूरोप के एक्‍सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है और करीब 23 लाख लोगों के हेल्‍थ डेटा पर ट्रेनिंग दी गई है। मेड‍िकल के क्षेत्र में इस टूल को एक बड़ी उपलब्‍ध‍ि के तौर पर देखा जा रहा है।

लाखों लोगों के डेटा से मिली ट्रेनिंग
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस एआई टूल को यूरोपियन मॉल‍िक्‍यूलर बायलॉजी लेबोरेटरी, जर्मन कैंसर रिसर्च सेंटर और कोपनहेगन यूनिवर्सिटी के एक्‍सपर्ट्स ने मिलकर बनाया है। एआई टूल को ट्रेनिंग देने के लिए यूके बायोबैंक स्‍टडी से 4 लाख लोगों और डेनिश नेशनल पेशंट रजिस्‍ट्री के 19 लाख मरीजों का डेटा इस्‍तेमाल किया गया। साथ ही इस एआई टूल को लार्ज लैंग्‍वेज मॉडल के जैसे एल्‍गोरिथम पर ट्रेनिंग दी गई है।

कई तरह की बीमारियों का लगाएगा अनुमान
गार्जियन की रिपोर्ट में एक्‍सपर्ट टोमास फ‍िट्जगेराल्‍ड के हवाले से लिखा गया है कि यह एआई मॉडल बताता है कि बीमारियों के होने का एक तरीका या पैटर्न होता है। एआई उसे समझकर आने वाले वक्‍त की भविष्‍यवाणी करता है। टूल यह बता सकता है कि किसी इंसान को कैंसर, डायबि‍टीज, हार्ट की दिक्‍कत, सांस की बीमारी या अन्‍य बीमारियां कब हो सकती हैं।

टूल का नाम क्‍या है
टूल का नाम Delphi-2M रखा गया है। यह किसी मरीज को होने वाली बीमारी का पुर्वानुमान बताने से पहले उसकी मेड‍िकल हिस्‍ट्री को देखता है। साथ ही मोटापा, उम्र, जेंडर जैसी चीजों को नोट करता है। व्‍यक्‍त‍ि सिगरेट-शराब पीता है या नहीं, यह भी देखा जाता है। उसके बाद अगले 10 साल या उसके भी बाद के वक्‍त के लिए बीमारी का पूर्वानुमान निकाला जाता है। एआई अपना पूर्वानुमान प्रतिशत में बताता है साथ ही वर्षों का आकलन भी करता है

सभी को फ्री मिलेगा टूल
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एआई टूल को आने वाले साल में सभी के लिए ले आया जाएगा। लोग फ्री में टूल को इस्‍तेमाल कर पाएंगे। एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि भविष्‍य में डॉक्‍टरों के पास ऐसे एआई टूल होंगे, जो मरीजों की जान बचाने, उन्‍हें बीमारी से प्रति आगाह करने और समय रहते सावधानियां बरतने में मदद करेंगे। एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि ज्‍यादातर लोगों को वजन कम करने, सिगरेट ना पीने की सलाह दी जाएगी। लोगों की मेडिकल हिस्‍ट्री को देखकर एआई टूल उन्‍हें खास सलाह भी देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button