राज्यहरियाणा

भूपेंद्र हुड्डा बने CLP लीडर, ओपी धनखड़ का तंज – पहले अघोषित थे, अब घोषित हुए

झज्जर 
हरियाणा की राजनीति में जारी सियासी खींचतान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का आधिकारिक नेता बनाए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘पहले वे अघोषित नेता थे, अब घोषित हो गए हैं।’ धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस का यही ढंग है] जिसे पहले से पर्दे के पीछे ताकत दी जाती है, उसी को बाद में मंच पर बिठा दिया जाता है।

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस बार-बार नेतृत्व संकट से जूझ रही है। राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने और हुड्डा को सीएलपी लीडर घोषित करने के बावजूद पार्टी में असंतोष कम नहीं होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘देखते हैं, कांग्रेस भविष्य में कितना अच्छा कर पाती है।’

इनेलो पर भी साधा निशाना
इनेलो द्वारा साल 2029 में हरियाणा में सरकार बनाने का दावा करने पर धनखड़ ने व्यंग्य किया कि यह ‘हवाई घोषणा’ है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करती है। इसलिए आने वाले कई वर्षों तक प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

सेवा पखवाड़ा और ‘बचत पर्व’ का जिक्र
धनखड़ बाढ़सा कैंसर इंस्टीट्यूट में भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा अब प्रदेश में एक उत्सव का रूप ले चुका है। रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और खेल प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम समाज को नयी दिशा दे रहे हैं।

जीएसटी दरों में हालिया कटौती पर धनखड़ ने कहा कि बाजारों में उत्साह है और लोग इसे ‘बचत पर्व’ मानकर खरीददारी कर रहे हैं। इसे प्रधानमंत्री की दूरदर्शी आर्थिक नीति का नतीजा बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button