पटना
पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह फ्लाइट दिल्ली से शिलांग जा रही थी। चिड़िया के टकरने के कारण पायलट का विंडशील्ड टूट गई। इस कारण विमान का संतुलन गड़बड़ाने लगा। खतरे को देखते हुए विमान को पटना डायवर्ट किया गया। पायलट ने फौरन पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी। बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 में 80 पैसेंजर मौजूद थी।
SG 2950 की सुरक्षित लैडिंग करवा ली गई
पटना एयरपोर्ट के निदेशक आंचल प्रकाश ने कि स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 की सुरक्षित लैडिंग करवा ली गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दिल्ली-शिलांग फ्लाइट में तकनीकी समस्या आ गई थी। इसके कारण जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (पटना एयरपोर्ट) पर डायवर्ट किया गया। सोमवार सुबह 8.52 बजे सुरक्षित रूप से उतर गई। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालात सामान्य हैं।
जानकारी के अनुसार, विमान दिल्ली से शिलांग जा रहा था और पटना में इसका कोई स्टॉपेज नहीं था। उड़ान के दौरान, विमान अचानक एक बड़े पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग घोषित की गई। इस दौरान एयरपोर्ट के आपातकालीन सिस्टम को पूरी तरह से अलर्ट किया गया।
विमान का पायलट अपनी सूझबूझ से विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करने में सफल रहा, जिससे 80 यात्रियों की जान बच गई। यह घटना सच में एक चमत्कारी घटना जैसी थी, क्योंकि विमान काफी ऊंचाई पर था और बर्ड टकराने के बाद स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी। पायलट के त्वरित और सटीक निर्णय ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया।