
जालंधर
शहर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए जालंधर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटीफिकेशन अभियान में निगम अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। कुछ दिन पहले नगर निगम अधिकारियों के निर्देश पर पटेल चौक के बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था और उसके ऊपर एक स्ट्रक्चर बनाए जाने की योजना बनाई गई थी। इस स्ट्रक्चर पर एक अस्पताल का विज्ञापन भी लगाने की योजना थी। इस खुदाई को देखकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि चौराहों के बीच ऐसे स्ट्रक्चर बनाकर नगर निगम आने वाले समय में ट्रैफिक के लिए दिक्कतें पैदा कर रहा है।
जब इस प्रोजेक्ट की मीडिया और सोशल मीडिया में भारी आलोचना हुई, तो नगर निगम को अपनी योजना पर पुनर्विचार करना पड़ा। निगम ने अब स्पष्ट किया है कि पटेल चौक के बीचो-बीच कोई स्ट्रक्चर नहीं बनाया जाएगा और जो खुदाई की गई है, उसे भी जल्द ही रिपेयर कर दिया जाएगा। इस घटना से यह बात स्पष्ट हो गई है कि नगर निगम का ब्यूटीफिकेशन अभियान भी लापरवाही का शिकार हो रहा है और बिना उचित प्लानिंग के ही चौक के बीचों-बीच स्ट्रक्चर खड़ा करने की योजना बनाई गई थी।