मध्य प्रदेशराज्य

ग्वालियर होटल में शातिर लड़की ने लगाई स्पाई कैमरा, कपल्स के वीडियो से बनाया ब्लैकमेलिंग प्लान

ग्वालियर
 जिले के एक होटल के कमरे में कैमरा लगाकर युवक युवती को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेल करने वाले आरोपी पीड़ितों से एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। बड़ी बात यह है कि इस वारदात की मास्टरमाइंड पीड़ित युवती की दोस्त इंजीनियरिंग की छात्रा ही है। उसने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर होटल के कमरे में बल्ब के होल्डर में कैमरा फिट किया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर के होटल में बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा छिपाकर कपल्स के वीडियो शूट करने वाली गैंग ने कई खुलासे किए हैं। मास्टरमाइंड इंजीनियरिंग की छात्रा राधा चौबे के बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ के मोबाइल में कई और कपल्स के निजी पलों के वीडियो मिले हैं।

होटल के कमरा नंबर 203 में रुके थे कपल
दरअसल ग्वालियर देहात चीनोर निवासी 27 साल का युवक 26 जुलाई को गर्लफ्रेंड के साथ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के होटल विराट इन सिटी सेंटर के कमरा नंबर 203 में गया था। दोनों करीब 5 घंटे तक वहां रुके थे। होटल मैनेजर मुकेश शर्मा को कमरे का 1200 रुपए किराया चुका कर दोनों घर लौट गए। छह दिन बाद पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। इसमें लिखा था गर्लफ्रेंड के होटल वाला वीडियो उसके पास है। एक लाख रुपए दो वरना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुष्पेंद्र आरोपियों की धमकी से घबरा गया। उसने पैसों का इंतजाम करने के लिए पांच छह दिन का वक्त मांगा। ब्लैकमेलर ने दो दिन का वक्त दिया।

थाने में शिकायत के बाद खुली पोल
23 अगस्त को ब्लैकमेलर ने कॉल कर बोला ज्यादा स्मार्ट बन रहा है। तेरी दो दिन से कुंडली निकाल रहे हैं। थाने में शिकायत की है। अब तुझे जीने नहीं देंगे। 30 मिनट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में पैसा डाल, वरना अंजाम भुगतना पड़ सकता है। पुष्पेन्द्र ने घबराकर ऑनलाइन पांच हजार रुपए ट्रांसफर आरोपियों को कर दिए। लेकिन ब्लैकमेलर नहीं माने उन्होंने धमकी दी कि वह 95 हजार रुपए और भेजे तभी वहां से वीडियो डिलीट होगा। पुष्पेन्द्र ने आरोपियों से परेशान होकर देर रात थाने पहुंचकर शिकायत की।

गर्लफ्रेंड की सहेली का निकला नंबर
युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जिस नंबर से युवक को धमकी मिल रही थी, उसे पुलिस ने ट्रेस किया तो फोन युवक की गर्लफ्रेंड की सहेली राधा चौबे निवासी जुझारपुर दतिया का निकला। राधा इंजीनियरिंग की छात्रा है। उसे राउंडअप किया तो राज खुल गया ब्लैकमेलिंग में राधा का बॉयफ्रेंड भूपेन्द्र धाकड़ निवासी हुरावली का पुरा कैलारस मुरैना और उसका दोस्त बृजेश धाकड़ निवासी देवकक्ष गांव कैलारस मुरैना शामिल था।

आरोपी राधा, उसका बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ और तीसरे आरोपी बृजेश धाकड़ को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पता लगा है कि राधा होटल में जाकर रूम बुक किया करती थी। भूपेंद्र और बृजेश राधा से मिलने के बहाने होटल में आते थे और रूम में सही जगह चुनकर बल्ब होल्डर वाला स्पाई कैमरा इंस्टॉल कर देते थे।

फिर 7 दिन बाद लौटकर वही रूम बुक करते थे और स्पाई कैमरा निकालकर दूसरा इंस्टॉल कर देते थे। अब पुलिस इन वीडियो के संबंध में होटल में भी पड़ताल कर रही है। आशंका है कि होटल स्टाफ से भी कोई इस गैंग से जुड़ा हो सकता है।

कमरा नंबर 206 में भी लगाया था कैमरा
आरोपी राधा ने कबूल किया वह युवक की गर्लफ्रेंड की सहेली है। उसने ही दोनों के लिए होटल विराट इन में कमरा बुक किया था। इस होटल में उसका भूपेन्द्र और बृजेश के साथ आना जाना रहता है। होटल के रूम नंबर 206 में भी उसकी टीम ने दो दिन तक कैमरा लगाया था। युवक और उसकी गर्लफ्रेंड पर वह लगातार नजर रखे थी। यही नहीं आरोपी राधा पीड़ित की हमदर्द बनकर ब्लैकमेलर्स को पैसा देने के लिए उधार रकम देने का नाटक भी कर रही थी।

बल्ब के होल्डर में फिट था कैमरा
युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने वालों ने बल्ब होल्डर के अंदर स्पाई कैमरा फिट कर रखा था। यह लोग होटल में ग्राहक बनकर उसके कमरों में बल्ब की शक्लनुमा कैमरा फिट कर आए थे। रिकॉर्डिंग के जरिए ये लोग युवक युवतियों की वीडियो रिकार्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। तीनों आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

नंबर से पकड़ाया रैकेट, मास्टरमाइंड निकली छात्रा पुष्पेंद्र को जिस नंबर से धमकी मिल रही थी उसे पुलिस ने ट्रेस किया। नंबर पुष्पेंद्र की गर्लफ्रेंड की सहेली राधा चौबे का निकला। दतिया के जुझारपुर की रहने वाली राधा इंजीनियरिंग की छात्रा है। उसे राउंडअप किया तो पता चला कि ब्लैकमेलिंग में उसका बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ (निवासी मुरैना) और उसका दोस्त बृजेश धाकड़ (मुरैना) शामिल थे। इनको पकड़ा तो पूरा मामला खुल गया।

एमबीए की फीस भरने करती थी ब्लैकमेल रैकेट की मास्टरमाइंड राधा ने पुलिस को कहानी सुनाई है कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एमबीए करना चाहती थी, लेकिन उसके घर की हालत कुछ ठीक नहीं है। पैसों की जरूरत पूरी करने उसने ब्लैकमेलिंग की प्लानिंग कर अपने बॉयफ्रेंड भूपेंद्र और उसके दोस्त बृजेश को इसमें शामिल किया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button