झारखंड/बिहारराज्य

शाली को 744 करोड़ का तोहफा: CM नीतीश करेंगे 331 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

वैशाली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले में 744 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से 331 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ये योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा, सिंचाई और बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उनका शिलान्यास और उद्घाटन आज किया जाएगा। वैशाली जिले के गोरौल और देसरी प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से वैशाली जिले पहुंचेंगे। गोरौल प्रखंड के हरसेर गांव में डिग्री कॉलेज के निर्माण समेत कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, देसरी प्रखंड स्थित एसपीएस कॉलेज परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योजनाओं के लाभुकों से सीधे संवाद करेंगे।

गोरौल और देसरी दोनों कार्यक्रम स्थलों पर क्यूआरटी दल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए बैरिकेडिंग, हेलीपैड, यातायात व्यवस्था और रोड कनेक्टिविटी की पूरी तैयारियां की गई हैं। देसरी प्रखंड के जफराबाद स्थित एसपीएस कॉलेज मैदान में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच पर वीआईपी गेट पूरब दिशा में बनाया गया है। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।

आज होने वाले उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल परियोजनाओं में हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में 129 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, वाया नदी की उराही कार्य के लिए 43 करोड़ 20 लाख रुपये, सदर अस्पताल वैशाली परिसर में 44 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक, ऊर्जा विभाग की चार योजनाओं के लिए 181 करोड़ 78 लाख रुपये, लालगंज-रेपुरा-साराय रोड (12.95 किमी) का चौड़ीकरण 27 करोड़ 14 लाख रुपये में, गोरौल-मथना-सौंधो-मथनामल रोड का चौड़ीकरण 19 करोड़ 51 लाख रुपये में, पनरसिया लोहा पुल से भरत चौक सिक्स लेन गंगा ब्रिज तक 4.2 किमी पहुंच पथ के लिए 14 करोड़ 82 लाख रुपये, भवन, पुस्तकालय, खेल मैदान और सड़क सहित 110 योजनाओं का शिलान्यास 122 करोड़ 14 लाख रुपये में, कृषि बाजार समिति के पुनर्विकास के लिए 40 करोड़ 43 लाख रुपये, बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान IIT, हाजीपुर में 15 करोड़ 10 लाख रुपये, 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, हाजीपुर का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण 13 करोड़ 90 लाख रुपये, और 220/132 केवी ग्रिड उपकेंद्र, हाजीपुर में 200 एमवीए ट्रांसफार्मर के निर्माण के लिए 15 करोड़ 17 लाख रुपये शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे जनता के बीच पहुंचकर विकास योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेंगे और वैशाली जिले के दोनों प्रखंडों में प्रशासनिक तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button