राज्यहरियाणा

आम आदमी पार्टी पिछले दस साल से दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर रही थी : नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आम आदमी पार्टी की हार की वजह उन झूठे वादों को बताया जो केजरीवाल ने जनता से किए थे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों तक दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर उन्हें अपने झांसे में लेती रही, लेकिन जब जनता इनके इरादों से वाकिफ हो गई, तो इन्हें अंत में सत्ता से बेदखल होना पड़ा। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में भाजपा को मिली जनता ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों और ‘2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र’ बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के विचारों पर अपनी सहमति की मुहर लगाई है।

इसके साथ ही भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने सबसे ज्यादा दिल्ली की जनता को परेशान किया है, तो वो निश्चित तौर पर अरविंद केजरीवाल ही हैं, लेकिन जब लोगों ने इनके नापाक इरादों को समझ लिया, तो इन्हें सत्ता से बेदखल करके ही दम लिया।

उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, "वो अब ‘आम’ आदमी नहीं, बल्कि पिछले 10 सालों में वो ‘खास’ आदमी हो चुके हैं। लेकिन, जब वो खास आदमी बने, तो लोगों ने उन्हें नकार दिया, क्योंकि ऐसा करके अरविंद केजरीवाल अपनी सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, जो कि दिल्ली की जनता को बिल्कुल रास नहीं आई।"

भाजपा नेता ने कहा, "केजरीवाल की हठधर्मिता की वजह से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिल्ली की जनता को नहीं मिल रहा था। उन्होंने आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने को लेकर भी आप संयोजक पर निशाना साधा।"

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब लोगों का 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार का प्रावधान है, जो केंद्र सरकार लेकर आई थी, लेकिन केजरीवाल ने इसे दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। ऐसा करके इस सरकार ने दिल्ली की जनता को जनकल्याणकारी योजना से वंचित रखा। लेकिन, अब मोदी जी दिल्ली की जनता को पांच लाख नहीं, बल्कि दस लाख रुपये का लाभ देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। गरीबों का उत्थान करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने शराब नीति को लेकर भी केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शराब नीति केजरीवाल की सबसे अच्छी नीति थी। उन्हें तो सामने आकर यह बताना चाहिए कि अब तक उन्होंने दिल्ली की जनता को कितनी शराब बेची। केजरीवाल ने पानी की जगह शराब देने का काम किया। वहीं, हरियाणा में होने वाले नगर निकाय को लेकर बैठक हुई। इस पर भी मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बातें रखीं।

उन्होंने कहा कि हमने नगर निकाय के संबंध में उम्मीदवारों की सूची का एक पैनल तैयार किया है। इसे हम जल्द ही केंद्र को भेजेंगे। हम आज या नहीं, तो कल केंद्र को सूची भेज देंगे। अभी इस विषय पर और चर्चा बाकी है। वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष प्रधानमंत्री छात्रों से परीक्षा के संबंध में संवाद करते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button