![](https://thekhabars.com/wp-content/uploads/2025/02/kejriwal-780x470.jpg)
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 'आप' के प्रत्याशियों को खरीदने के दावे के बाद अब इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जांच शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को एसीबी की टीम के पहुंचने के बाद 'आप' के लीगल हेड संजीव नासियार ने इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। 'आप' के लीगल हेड संजीव नासियार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "भाजपा द्वारा राजनीतिक ड्रामा बनाने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि, जो लोग यहां पर आए हैं उनके पास लिखित में कोई आदेश नहीं है कि वह यहां पर किस चीज की पूछताछ करने आए हैं। एसीबी से आए लोग बाहर ही हैं, कोई अंदर नहीं गया है। जब हमने उनसे नोटिस मांगा तो उन्होंने नहीं दिखाया।"
उन्होंने आगे कहा, "एसीबी की टीम कोई नोटिस लेकर नहीं आई है। वो नोटिस तैयार करने के लिए भाजपा या किससे निर्देश ले रहे हैं, अभी तक कुछ साफ नहीं है। इस टीम में छह सदस्य हैं और उनके जो इंचार्ज हैं, वो भी लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। मैं इतना ही कहूंगा कि कोई भी गैर-कानूनी काम करने नहीं देंगे। कानूनी तौर पर कोई नोटिस दिया जाएगा तो उसका रिप्लाई हमारे द्वारा दिया जाएगा।"
संजीव नासियार ने बताया कि एसीबी की टीम अभी घर के बाहर मौजूद है और जब तक कोई नोटिस नहीं दिखाया जाएगा, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी। हमारी तरफ से शिकायत पहले ही कर दी गई है। ज्ञात हो कि 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को एसीबी की टीम पहुंची है। यह टीम केजरीवाल के घर पर मौजूद है और वह उनसे 15 करोड़ के दावे को लेकर पूछताछ करेगी।दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि उनके 16 उम्मीदवारों को अन्य पार्टी में शामिल होने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है।