
म.प्र. दल के चयन के लिये वन खेल प्रतियोगिता 19 से 21 सितम्बर
भोपाल
अखिल भारतीय 28वीं वन खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन उत्तराखण्ड राज्य में एक से 4 नवम्बर की अवधि में किया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश वन विभाग का दल भी प्रतिभागिता करेगा।
मध्यप्रदेश दल के चयन के लिये राज्य वन खेल-कूद प्रतियोगिता 19 से 21 सितम्बर की अवधि में टी.टी. नगर स्टेडियम, अरेरा क्लब, प्रकाश तरुण पुष्कर, खेल परिसर 74 बंगला और मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम भोपाल में आयोजित हो रही है।
अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये शक्ति तोलन एवं भारत्तोलन, शतरंज, कैरम, बेडमिंटन, टेबल-टेनिस, एथलेटिक्स, लॉन-टेनिस, बिलियर्ड/स्नूकर, हॉकी, बॉस्केट-बॉल, व्हाली-बाल, साइकिलिंग, फुटबाल, कबड्डी और तैराकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।