
लुधियाना
महानगर में ऑटो गैंग एक बार फिर बेखौफ होकर सक्रिय हो गया है। घंटाघर चौक से सवारी बनकर बैठे 2 लुटेरों ने एक व्यक्ति का मोबाइल और पर्स चुराने की कोशिश की लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया। सवारी ने बहादुरी दिखाते हुए लोगों की मदद से पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, गुरनाम सिंह नामक व्यक्ति घंटाघर चौक से प्रताप चौक जाने के लिए ऑटो में सवार हुआ। ऑटो में पहले से ही एक युवक बैठा हुआ था। ड्राइवर ने रास्ता बदलते हुए ऑटो को प्रताप चौक की बजाय दंडी स्वामी चौक की ओर मोड़ दिया। तभी पीछे बैठे युवक ने मौका पाकर गुरनाम सिंह की जेब से पर्स निकाल लिया। गुरनाम सिंह को जब चोरी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया और युवक को पकड़ लिया। तभी ड्राइवर ने ऑटो तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया।
झड़प के दौरान आरोपियों ने गुरनाम सिंह को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए लेकिन गुरनाम सिंह ने हिम्मत नहीं हारी, एक राहगीर की बाइक पर सवार होकर आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया। करीब 3 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद भारत नगर चौक के पास दोनों बदमाशों को काबू कर लिया गया। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह हाल ही में हुई कई वारदातों से जुड़ा हो सकता है। गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले भी ऐसे गिरोहों की खबरें सुनी थीं, लेकिन खुद पर वारदात होते देख हैरान रह गए। उन्होंने कहा अगर मैं हिम्मत न करता तो शायद यह गैंग किसी और को निशाना बना लेता। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान ऑटो में सवार न हों और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।