
पटना
स्वास्थ्य विभाग में वैकेंसी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खब है। स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में वैकेंसी निकाली है। इसमें सहायक प्राध्यापक के कुल 15 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से 22 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन मांगा है।
सहायक प्राध्यापक के कुल 15 पदों पर वैकेंसी
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक के कुल 15 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन भरने से पहले आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भांती अध्ययन कर लें।
इससे पहले अप्रैल माह में निकली थी 17092 पदों पर बहाली
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल माह में 17,092 नए पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बंपर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500, विशेषज्ञ चिकित्सक के 638 और मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक एवं स्वास्थ्य केंद्र के 565 पदों की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है।