मध्य प्रदेशराज्य

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में जान गंवाने वाली मध्यप्रदेश की महिला के परिजनों के लिए सीएम मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा

भोपाल

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली मध्यप्रदेश की महिला के परिजनों के लिए सीएम मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में एमपी के छतरपुर जिले के निवासी हुकुमबाई लोधी की मृत्यु हुई है. मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है. मध्यप्रदेश सरकार ने यूपी सरकार से समन्वय कर पार्थिव देह को एम्बुलेंस के माध्यम से छतरपुर मंगा लिया है. प्रयागराज महाकुंभ में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को दुर्घटना होने पर सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 0755- 2708055 एवं 0755-2708059 जारी किए गए हैं.

25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे.

'प्रयागराज में 36 लोगों का इलाज चल रहा'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे. अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, हादसे में 90 से अधिक लोग घायल हो गए. इसमें 30 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में 36 लोगों का इलाज चल रहा है.

कैसे हुआ हादसा?
महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ श्रद्धालु अचानक दर्शन करने के लिए आ गए. पीछे से आई भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि 29 तारीख का कोई VVIP मूवमेंट नहीं था. आगामी बड़े पर्व या स्नान पर कोई VVIP मूवमेंट नहीं होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button