छत्तीसगढ़राज्य

स्काउट्स गाइड्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण संदेश देने निकाली गई साइकिल रैली

स्काउट्स गाइड्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण संदेश देने निकाली गई साइकिल रैली

समापन समारोह में शामिल हुए कलेक्टर
बिलासपुर

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण संदेश के लिए आयोजित साइकिल यात्रा के समापन समारोह में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राज्य भर में पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु किया गया साइकिल संदेश यात्रा निश्चित रूप से पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में कारगर प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज से 30 वर्ष पहले तक जल 20 फिट में मिल जाता था, गर्मी भी उतनी नहीं होती थी, जिस तरह से पर्यावरण दूषित हुआ है अगर हम सब समय रहते संरक्षण करने हेतु ध्यान नहीं देंगे तो आने वाली पीढ़ी को पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।  

     कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्काउट्स गाइड्स द्वारा आज 30 जिलों में एक साथ यह समारोह किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा किए जा रहे जल, पर्यावरण के संरक्षण की जानकारी दी। डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के हीरक जयंती वर्ष पर आयोजित पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्यकम वर्ष भर विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर के तत्वावधान में 1 मई 2025 को ‘पर्यावरण एवं जल संरक्षण संदेश साइकिल यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य जनमानस को यह संदेश देना था कि जल ही जीवन है और स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। साइकिल यात्रा गांधी चौक से प्रारंभ होकर नेहरू चौक होते हुए राजेन्द्र नगर स्कूल तक संपन्न हुई, जिसका नेतृत्व डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त ने किया। स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

     कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला मुख्य आयुक्त श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी  और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री मोहन पटेल, रत्ना मिश्रा, जिला सचिव सुश्री लता यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेन्द्र बाबू टंडन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री संतोष त्रिपाठी, श्री शत्रुघ्न सूर्यवंशी, प्रदीप निर्नेजक, डॉ. पूनम सिंह, सरला दुबे, शशांक विश्वकर्मा, अपर्णा सारखेल, रश्मि गुप्ता, शिव साहू, निधि कश्यप, आरती राय, नवीन यादव, निखिल विश्वकर्मा, अनिल सोनवानी, प्रणव शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, पुष्पा शर्मा, लखी रानी दत्ता, एस हेमलता, पद्मा गुप्ता,मिंडू संडे, राघिनी चौधरी, संगीता सिंह, निशा सिंह, निशा साहू, पार्वती कौशिक कौशल्या साहू आदि स्काउटर्स एवं गाइडर्स उपस्थित रहे। रोवर्स चंद्रशेखर पंकज, प्रिंस मेरसा, तुषार विश्वकर्मा, देवेंद्र देवांगन, कुलभूषण कुर्रे। रेंजर्स सुष्मिता पात्रे, पूनम पटेल, योगिता साहू। यह साइकिल यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश थी, जो हमें प्रकृति से जुड़ने, जल संरक्षण करने, और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button