मनोरंजन

स्टॉकहोम में कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा

मुंबई,

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने स्वीडन के स्टॉकहोम में कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में जलवा बिखेर दिया। दीपिका पादुकोण ना सिर्फ भारत की टॉप अभिनेत्री हैं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं, जो इंटरनेशनल लग्ज़री वर्ल्ड में भारत की पहली ग्लोबल लग्ज़री ब्रांड एंबेसडर बनकर दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। हाल ही में दीपिका स्वीडन के स्टॉकहोम में 'क्वीन' मूड ऑन! स्टॉकहोम में कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में शामिल हुयी, जिसमें उनका रेड अंदाज़ देख रह गए सब दंग रहे गये।

दीपिका लाल ड्रेस में एकदम रॉयल लग रही थीं। उन्होंने अपने बाल खुले और स्लीक रखे थे और कार्टियर की हाई ज्वेलरी पहनी थी। इस इवेंट में उनके साथ जोई सलदाना समेत कई इंटरनेशनल चेहरे भी नजर आए।दीपिका इससे पहले भी कार्टियर के कई गाला इवेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं, जैसे अबू धाबी में हुए उनके 25वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में, जहां वो कार्टियर की बेशकीमती ज्वेलरी में नजर आई थीं। इस बार भी स्टॉकहोम में हो रहे हाई-फैशन गाला के लिए उन्होंने इसी ब्रांड के शानदार ज्वेलरी पीस को चुना। फ्रेंच लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड कार्टियर की ओर से ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय चेहरा दीपिका पादुकोण फिलहाल इस बड़े इवेंट में शिरकत कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस एकदम दीवाने हो गए हैं।कार्टियर की ग्लोबल एम्बेसडर के तौर पर दीपिका आज इंडियन स्टाइल और पावर को नए दौर में लेकर जा रही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button