मनोरंजन

परेश रावल और प्रियदर्शन का सुलझा विवाद, ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग की डेट आई सामने

मुंबई

इस साल जून में, परेश रावल ने पुष्टि की थी कि सभी मतभेद सुलझ गए हैं और वह 'हेरा फेरी 3' में वापसी करने और अक्षय कुमार व सुनील शेट्टी के साथ फिर से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे फैंस बेहद खुश हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, दिग्गज एक्टर ने प्रियदर्शन की इस फिल्म से आधिकारिक तौर पर किनारा कर लिया था और उनके अचानक जाने से अक्षय कुमार सदमे में आ गए थे। अब, न्यूज18 से खास बातचीत में, परेश ने 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शेड्यूल के बारे में खुलासा किया है।

परेश रावल ने बताया, 'इस पर काम चल रहा है। हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।' लेकिन फिल्म से उनके बाहर होने से कथित तौर पर प्रोडक्शन को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके कारण अक्षय ने अपने लंबे समय के सह-कलाकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। जवाब में, परेश ने स्पष्ट किया कि इस प्रोजेक्ट से हटने के उनके पास वाजिब कारण थे और उन्होंने साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित वापस कर दिया था। लेकिन क्या इस विवाद ने प्रियदर्शन के साथ उनके निजी और पेशेवर रिश्तों पर कोई असर डाला?

परेश रावल रिश्तों पर बोले
परेश रावल ने कहा, 'बहुत कुछ हुआ है, लेकिन प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते में कोई खटास नहीं आई है। ऐसा रिश्ता खराब नहीं होता। दरअसल, हुआ यह है कि हमारे रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं। इन सबके बीच, अब हम एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जानते हैं। घाव भर गया है। हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है।'

बाबूराव का किरदार निभाकर थक गए
परेश ने एक बार कहा था कि वह हेरा फेरी सीरीज में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाते-निभाते थक चुके हैं, वहीं उन्होंने बाबूराव स्पिन-ऑफ में भी इंट्रेस्ट दिखाया था। लेकिन अब, ऐसा लगता है कि ऐसी फिल्म बनने की संभावना कम है। उन्होंने कहा, 'हमने (प्रियदर्शन और मैंने) बाबूराव पर किसी स्पिन-ऑफ पर चर्चा नहीं की है। एक फिल्म एक सामूहिक कोशिश है। एक फिल्म सबकी वजह से बनती है। मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अपने दम पर चल पाएगा। आपको श्याम और राजू की भी जरूरत होगी।'

लालची एक्टर नहीं हूं
उन्होंने आगे कहा, 'मैं लालची एक्टर नहीं हूं। मैं मूर्ख भी नहीं हूं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो यह मान ले कि दुनिया मेरी वजह से चलती है। अगर कभी कोई स्टैंडअलोन फिल्म भी बने, तो श्याम और राजू का उसमें होना जरूरी है।' इसी सिलसिले में परेश ने कहा था कि वह 'फिर हेरा फेरी' के नतीजे से नाखुश थे और सुनील ही एकमात्र ऐसे थे जिन्होंने 'अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया'।

कम ही मिलते हैं ऐसे किरदार
उन्होंने कहा था, 'जब वे 'फिर हेरा फेरी' बना रहे थे, तो वे आत्मविश्वासी हो गए थे। ऐसा नहीं होना चाहिए था। 'हेरा फेरी' जैसा कहानी और किरदार हमें कम ही मिलते हैं। और उनको लेके बड़े नजाकत से, बड़े संभालके चलना चाहिए। इसकी पवित्रता को नहीं छीना जाना चाहिए। जब मैं 'फिर हेरा फेरी' की डबिंग कर रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि हमने गंदा पाप कर दिया है। परिस्थिति ऐसी थी कि हमने वही किया जो हमने उस फिल्म में किया था, लेकिन हमें नहीं करना चाहिए था।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button