
रतिया
शहर की इम्प्लाई कॉलोनी में होली के पर्व पर डी.जे. बजाने को लेकर पड़ोसियों में हुए विवाद के चलते दूसरे दिन मुख्य मार्ग पर जमकर तलवारें व गंडासियां चली। इस दौरान 2 भाइयों सहित परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायलों में प्रीत सिंह पुत्र हजारा सिंह के अलावा उसका भाई सुरजीत सिंह तथा भाभी किन्नर पाल कौर शामिल हैं। अस्पताल में उपचाराधीन प्रीत सिंह ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि कल होली के पर्व की दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले जीवन, मनदीप व गुरप्रीत आदि ने ऊंची आवाज में डी.जे. बजाना शुरू कर दिया। जिसको लेकर उन्होंने ऐतराज किया था, पर उन्होंने काफी विवाद किया और तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के अलावा पड़ोसियों ने मामला शांत करवा दिया था।
घायल प्रीत ने बताया कि आज सुबह जब वह अपने काम के लिए बाइक द्वारा जा रहा था तो शैलर के समीप जीवन, मनदीप, गुरप्रीत के अलावा 2 अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें उसे घेर लिया और गंडासे व तलवारें निकाल ली। सभी लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि जब उसके भाई व भाभी ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।