झारखंड/बिहारराज्य

पटना पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर जारी, एके 47 और ब्लैक कमांडो ने घेरा , सरेंडर करने की अपील

पटना

 कंकड़बाग में पटना पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर चल रही है। बताया जा रहा है कि सात अपराधी एक मकान के बाहर फायरिंग करके पास के ही एक घर में घुस गए हैं। इसके बाद पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी गई तो चार-पांच थानों की पुलिस पहुंच गई। अब तो एसटीएफ और ब्लैक कमांडों के साथ पटना के एसएसपी ने खुदी मोर्चा संभाल लिया है। एके 47 से लैस कमांडो बिल्डिंग की चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस और STF की टीम मौजूद है। पूरे इलाके को घेर लिय गया है। अपराधियों से आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है। SSP समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, अपराधी उपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के घर में छिपे हैं।

कंकड़बाग मेंं मुठभेड़

कंकड़बाग इलाके में दहशत का माहौल है। सात अपराधियों ने एक घर के बाहर अचानक गोलियां चला दीं। इसके बाद वे पास ही स्थित उपेंद्र सिंह के घर में घुस गए और खुद को अंदर बंद कर लिया। फायरिंग की वजह अभी साफ नहीं है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि गोली किसी व्यक्ति पर चलाई गई या हवा में फायरिंग की गई।

4-5 थानों की पुलिस मौजूद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। करीब चार-पांच थानों की पुलिस फोर्स के साथ STF की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों को बाहर आने और सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है। पटना के SSP और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी कंकड़बाग पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

घरों के अंदर रहने की अपील

इलाके के लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। डर के मारे लोगों ने अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी और स्थिति को काबू में कर लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button