![](https://thekhabars.com/wp-content/uploads/2025/02/mohla-780x470.jpg)
लुधियाना
लुधियाना के छावनी मोहल्ला के आयुष्मान क्लिनिक में आग लगने की घटना सामने आई है। क्लिनिक के डॉक्टर प्रशांत कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग सुबह 5 बजे के करीब लगी थी जिसके बारे में इलाका निवासियों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया जिसमें फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया लग गई।
जानकारी के अनुसार क्लिनिक में इलेक्ट्रॉनिक का सामान फ्रिज, एयरकंडीशनर, पंखे, आर ओ फिल्टर, दवाईयां तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि मामले संबंधी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मुलाजिम बलराज सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आगे इसकी जांच की जा रही है।