
नई दिल्ली
8 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया है। आज यानी रविवार 9 मार्च को दुबई में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस खिताबी मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को मोटी रकम मिलेगी, जबकि हारने वाली टीम पर भी धन वर्षा होने वाली है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान आईसीसी ने पहले ही कर दिया था। आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं, खिताबी मैच में हार झेलने वाली टीम भी मायूस नहीं लौटेगी। उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
इतना ही नहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों पर भी खूब पैसा आईसीसी ने लुटाया है। पहले सेमीफाइनल में भारत से हारने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम और दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने वाली साउथ अफ्रीका को 5 लाख 60 हजार-5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर मिलेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने 6.9 मिलियन यूएस डॉलर प्राइज मनी रखी थी। 2017 के टूर्नामेंट के मुकाबले 53 फीसद की बढ़ोतरी इनामी राशि में की गई थी।
इसके अलावा आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का हर एक मैच मायने रखता था। ग्रुप फेज के हर एक मैच को जीतने के लिए विजेता टीम को 34 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 30 लाख अतिरिक्त मिलने हैं। इसके साथ-साथ एक लाख 25 हजार यूएस डॉलर टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए भी मिलने वाले हैं। पाचवें, छठे, सातवें और आठवें नंबर की टीमों के लिए भी आईसीसी ने इस बार प्राइज मनी रखी थी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश पांचवें और छठे नंबर पर थीं, जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान सातवें और आठवें नंबर पर रहीं।