
नई दिल्ली
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने का सोच रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। इस जॉब के लिए आवेदन विंडो आगामी 13 मार्च, 2025 को बंद होने जा रही है। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://punjabpolice.gov.in/ पर जाकर फटाफट आवेदन पत्र भर दें। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1746 पदों पर होंगी नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को दसवीं कक्षा में पंजाबी बतौर विषय की पढ़ाई होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज के बाईं ओर दिए गए 'रिक्रूटमेंट' (भर्ती) सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां उपलब्ध 'पंजाब पुलिस भर्ती 2025' विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें और लॉगिन करें।
स्टेप 6: आवश्यक जानकारी भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 7: विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
स्टेप 8: भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
इसके अलावा, यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 27 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।