
हरियाणा
हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के जरूरी खबर सामने आई है। उनके पहले पेपर को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत 10 मार्च को होने वाला पेपर अब 25 मार्च को होगा। यह फैसला कई व्यवस्थाएं पूरी न होने के कारण लिया गया है। बता दें कि पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। वहीं छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलनी थीं, लेकिन अब ये परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी।
10 मार्च को होने वाला पेपर अब 25 को होगा
वहीं शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि छठी से आठवीं कक्षा की 10 मार्च को होने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह एग्जाम 25 मार्च को करवाया जाएगा।