झारखंड/बिहारराज्य

मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड, लोगों की होगी कोरोना जांच

पटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह 29 मई की शाम आएंगे और 30 मई को ब्रिकमगंज में जनसभा को संबोधित तक वापस जाएंगे। पीएम के कारण को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के करीब आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट कराने का सलाह दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पीएम के 100 मीटर के दायरे में आने वालों सभी लोगों की जांच अनिवार्य है।

पटना के इन अस्पतालों में कोरोना जांच
स्वास्थ्य विभाग ने पटना के सिविल सर्जन को जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने पटना के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम के करीब आने वाले लोगों की रैपिड किट से जांच होगी। पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडलीय अस्पतालों में जांच के निर्देश दिए हैं। इन सभी जगह कोविट जांच के केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर रैपिड किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

पटना में छह कोविड पॉजिटिव मरीज
पटना में पिछले 24 घंटे में छह लोग कोविड पॉजिटिव मिले। इसमें एक महिला डॉक्टर और दो नर्स शामिल हैं। यह तीनों पटना एम्स में कार्यरत हैं। आरपीएस मोड़ के पास भी 41 साल के एक युवक भी कोविड संक्रमित हो गया है। वहीं एनएमसीएच में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखे। डॉक्टरों ने इन्हें कोरोना जांच की सलाल दी। जांच करवाने पर सभी कोविड पॉजिटिव पांए गए। मामले में सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पैनिक न हो, कोविड गाइडलाइन का पालन करें। तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाकी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

इन इलाकों में होगा पीएम का रोड शो
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की धरती पर आने के साथ ही बिहार के लोगों को कई बड़ी सौगात देंगे। वह पटना पहुंचने के बाद पटना हवाई अड्डे के विश्वस्तरीय, भव्य नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ बिहटा हवाई अड्डे के शिलान्यास भी करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री भव्य रोड शो में शामिल होंगे। यह रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर विभिन्न संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टेज बनाए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button