खेल

भारतीय ब्रिगेड आज करेगी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज… बांग्लादेश से होगी कड़ी टक्कर

दुबई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम आज अपने अभियान का आगाज आज गुरुवार 20 फरवरी को करने उतरेगी। टीम इंडिया का ये पहला मुकाबला यूएई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्‍लादेश से खेला जाएगा। भारत जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत शुरुआत करना चाहगे तो वहीं बांग्‍लादेश की टीम भी नजमुल हुसैन सांतों के नेतृत्‍व में भारत को हराने के लिए पूरा जोर लगाएगी। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि आप भारत में इसे कब-कहां एकदम फ्री देख सकते हैं?

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर धांसू आगाज करने उतरेगी.

दुबई में भारतीय टीम एक भी वनडे मैच नहीं हारी

इस मैदान पर बांग्लादेश टीम को भारत से बचकर रहना होगा, क्योंकि दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच हारा नहीं है. यह आंकड़े बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के लिए भी सिरदर्द बढ़ा सकते हैं.

दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था. इस मैदान पर भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है. एक बार हॉन्ग कॉन्ग को शिकस्त दी. भारतीय टीम ने यह सभी 6 वनडे मैच सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान खेले थे. तब फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

ये 5 टीमें भारतीय टीम को नहीं हरा सकीं

यदि ओवरऑल चैम्पियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 29 मुकाबले खेले, जिसमें से 18 में जीत दर्ज की है. 8 मैच हारे और 3 बेनतीजा रहे हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम टॉप पर काबिज है.

यदि टूर्नामेंट के इतिहास में बाकी टीमों के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखा जाए तो यह भी बेहद शानदार रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी में 5 ऐसी टीमें रही हैं, जो अब तक टीम इंडिया को हरा नहीं सकीं. यह पांचों टीमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और केन्या हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button