राज्यहरियाणा

हरियाणा में फसलों की खरीद में 24 घंटे तैनात रहेंगे निरीक्षक, CM सैनी ने दिए कड़े आदेश

चंडीगढ़ 
हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायम सैनी ने समीक्षा बैठक कर बड़े फैसले लिए हैं। सीएम ने आदेश दिया कि खरीद अवधि में मंडियों में 24 घंटे निरीक्षक तैनात रहेंगे ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी खरीफ फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएंगी। किसानों को गेट पास की जानकारी SMS के जरिए भेजी जाएगी और मोबाइल से स्कैन कर गेट पास डाउनलोड करने की सुविधा भी होगी।

मुख्यमंत्री ने काला तिल, उड़द, अरहर और सोयाबीन जैसी फसलों पर बोनस देने की घोषणा की। मंडियों में पेयजल, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बरसाती पानी से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था करने और नमी जांच के लिए एडवांस मशीनें लगाने के आदेश भी दिए।

फसलों की MSP हुई तय
सरकार ने धान (सामान्य) का MSP 2369 रुपये और ग्रेड-A धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। बाजरा 2775, मक्का 2400, अरहर 8000, मूंग 8768, उड़द 7800, मूंगफली 7263, सोयाबीन 5328, तिल 9846 और काला तिल 9537 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदे जाएंगे। मंत्री राजेश नागर ने मंडियों से धान की 72 घंटे में उठान और किसानों को सीधे खातों में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button