राजस्थानराज्य

राजनीतिक दलों में आंतरिक खींचतान खुलकर सामने आ रही, विधायक बनते ही डीसी बैरवा ने दिखाए तेवर

जयपुर
उपचुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक दलों में आंतरिक खींचतान खुलकर सामने आ रही है। भाजपा में भीतरघात और विश्वासघात के आरोपों के बाद अब कांग्रेस में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। इस विवाद को उजागर करते हुए कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल (डीसी) बैरवा ने अपनी बात खुलकर रखी।

सम्मान समारोह में कहा गद्दारी करने वालों को निकाल दो नहीं तो हम निकालेंगे
मंगलवार को चौधरी धर्मशाला में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगोष्ठी और विधायक दीनदयाल बैरवा के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैरवा ने पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता और गद्दारी का मुद्दा उठाते हुए कहा, "कई लोगों ने टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी को केवल एक ही देना था। इसके बाद कई लोग घर बैठ गए। कांग्रेस मजबूत है और हम उनके बिना भी जीत गए। कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है।"  

विधायक बैरवा ने जिलाध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा,
"पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों को बाहर करो या फिर हम खुद उन्हें बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग छह महीने में ही गद्दारी करने लगे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि "आने वाले पंचायती राज और निकाय चुनाव में ऐसे लोग फिर से टिकट मांगेंगे, लेकिन उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो उनके साथ खड़े रहे, वे उनके लिए भगवान समान हैं, जबकि जो नजरों से उतर गए, उन्हें सहन नहीं किया जाएगा।

सर्व समाज का डीसी बैरवा ने जताया आभार
बैरवा ने अपनी जीत का श्रेय सर्वसमाज को देते हुए कहा, "मैं सर्वसमाज का आभारी हूं, जिन्होंने इस रण में मेरा साथ दिया और विधायक बनाया। कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल मिला है।"

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इनमें पीसीसी सदस्य कमल मीना, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रुक्मणि गुप्ता, मंजू मीना, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज आवाना, रामरतन सैनी, खेमराज मीना, नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, दौसा प्रधान प्रहलाद रोहड़ा, सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा, डॉ. मोहनलाल मीणा, नांगल प्रधान दिनेश मीणा, लवाण प्रधान बीना देवी, उप प्रधान जयंत मीणा, एनएसयूआई अध्यक्ष विजेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष विजेंद्र डोई, संगठन मंत्री हंसराज गुर्जर, मंडल अध्यक्ष शरद नागर, चेयरमैन कल्पना जैमन, इंदिरा बैरवा, नरेंद्र जैमन, राकेश चौधरी, एडवोकेट जगजीवनराम बैरवा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, प्रवक्ता मुकेश राणा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button