मनोरंजन

17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी

मुंबई,

 बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुयी थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘इमरजेंसी 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ,महिमा चौधरी पुपुल जयकर,विशाक नायर संजय गांधी,और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button