
सिरोही
आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि पालनपुर फोरलेन पर स्थित मावल चौकी पर गुरुवार को कंटेनर में गुजरात ले जाई जा रही 60 लाख रुपये की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 644 कार्टन जब्त की गई है। इस दौरान ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शराब एवं कंटेनर को जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।
आबूरोड रीको थानाधिकारी चंपावत के अनुसार सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया एवं माउंटआबू वृताधिकारी गोमाराम चौधरी के सुपरविजन में मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा आबूरोड की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया गया। इस दौरान कंटेनर ड्राइवर वहां से भाग खड़ा हुआ।
लिसकर्मियों द्वारा उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन, वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 644 कार्टन पाए गए। आवश्यक कारवाई के बाद शराब एवं कंटेनर को जब्त कर लिया गया। जब्त की गई शराब की कीमत 60 लाख रुपए बताई गई है। थानाधिकारी चंपावत के अनुसार फरार ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। पुलिस यह शराब कहां से लाई जा रही थी तथा इसे गुजरात में कहां सप्लाई किया जाना था इसकी भी जांच की जा रही है।
कारवाई में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल
इस कारवाई में आबूरोड रीको पुलिस थाना के उपनिरीक्षक पूराराम, हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल प्रकाश, जयंतिलाल, भवानीसिंह, दिलीपसिंह, मुकेश, दिनेश, हिन्दूराम, प्रवीणसिहं, मालदेव एवं गोपाल शामिल रहे।