राज्यहरियाणा

महाकुंभ: श्रद्धालुओं के लिए अब करनाल से प्रयागराज बस की हुई शुरुआत

करनाल
हरियाणा से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब करनाल से प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं के लिए बस की सुविधा की शुरुआत हो गई है। इस बस से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुंभ जा पाएंगे। इस बस की शुरूआत करनाल बस स्टैंड से विधायक जगमोहन आनंद ने हरी झंडी दिखाकर की।

बता दें कि ये बस रोजाना दोपहर 2 बजे बस चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 8 बजे प्रयागराज पहुचेगी। उसके बाद प्रयागराज से दोपहर 4 बजे वापिसी के लिए के लिए चलेगी। जिसका किराया 1119 रुपए एक तरफ का होगा।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा है कि इस बस के चलने से श्रद्धालुओं की यात्रा काफी सुगम होगा। इस बस में एक बस व कंडकर होंगें जो सवारियों की देखरेख करेंगें। ये बस करनाल से चलकर दिल्ली, पलवल, मथुरा, आगरा, कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। जब तक कुंभ मेला रहेगा तब तक यह बस यात्रा भी जारी रहेगी।

वही गुरुग्राम के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा अब और आसान हो गई है। अब उन्हें निजी टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों को भारी किराया नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि गुरुग्राम बस अड्डे से 1 फरवरी से महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू की जा रही है।

श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए गुरुग्राम रोडवेज ने यह खास पहल की है। रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत के अनुसार, 1 फरवरी से प्रतिदिन शाम 6 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से प्रयागराज के लिए बस रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी के लिए वही बस शाम को प्रयागराज से चलेगी और अगले दिन सुबह गुरुग्राम पहुंचेगी।

महाकुंभ यात्रा के लिए इस बस सेवा का एकतरफा किराया 980 रुपये तय किया गया है। टिकट बुकिंग के लिए बस डिपो के अंदर काउंटर बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बस में पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है।

फिलहाल इस बस सेवा की टिकट बुकिंग के लिए कोई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। श्रद्धालुओं को टिकट काउंटर से ही टिकट लेना होगा। हालांकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button