
इंदौर
भाजपा के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार होली को लेकर कैबिनेट मंत्री बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने गंगा जमुनी तहजीब के तहत होली मनाने की अपील की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को छावा फिल्म दिखाने के दौरान कहा इस साल होली का त्योहार पवित्र रमजान माह में शुक्रवार के दिन आ रहा है, सभी को साथ में मिलकर होली मनाना चाहिए.
कैलाश विजयवर्गीय की गंगा-जमुनी अपील
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं को छावा फिल्म दिखाने मंगल सिटी मॉल पहुंचे थे. जहां कैबिनेट मंत्री ने चर्चा के दौरान कहा "हमारे देश में गंगा जमुनी तहजीब रही है. हम इसलिए अपने मुसलमान भाइयों को भी कहेंगे कि वह हमारे साथ होली खेलकर होली का मजा लें. कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा "आजकल कुछ मुस्लिमों कट्टरों ने वीडियो के जरिए भ्रम पैदा कर रखा है. जिसके कारण ऐसी स्थिति होती है. इसलिए मैं मुसलमान भाइयों से कहूंगा कि पहले इस बात का पता लगाएं कि उनके पूर्वज कौन थे, क्योंकि मुस्लिमों के पूर्वजों ने तो वृंदावन में भगवान कृष्ण के साथ भी होली खोली है."
अबू आजमी को बताया पागल
वहीं अबू आजमी के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "अबू आजमी पागल व्यक्ति है, जो वर्तमान के जागरण समाज के बीच ऐसी बेहूदी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा मैं वहां के मुख्यमंत्री को पर्सनली कहूंगा कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाए. जिससे कि भविष्य में बोलने से पहले लोगों को सबक मिल सके." आपको बता दें इस बार होली जुम्मे के दिन 14 मार्च को पड़ रही है. रमजान माह में होली खेलने के दौरान सांप्रदायिक विवाद को लेकर विशेष सतर्कता रखने की भी बात की जा रही है. यही वजह है कि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की होली का पर्व साल में एक बार आता है, लेकिन जुमा हर सप्ताह होती है, इसलिए मुस्लिम भाइयों को बड़ा दिल रखना चाहिए."