
मुंबई
टीवी की बोल्ड एंड बिंदास एक्ट्रेस निया शर्मा ने बीते दिनों 17 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. मगर एक्ट्रेस के जन्मदिन का जश्न काफी पहले ही शुरू हो गया था. निया ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज में निया दुबई में दोस्तों संग फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. निया के लुक की बात करें तो अपने बोल्ड अंदाज से उन्होंने फैंस को घायल कर दिया है. ब्लैक बिकिनी टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में निया का सिजलिंग अंदाज देखने लायक है.
निया ने अपने बिकिनी लुक को लाइट ग्लोइंग मेकअप और मिनिमल ट्रेंडी जूलरी के साथ कंप्लीट किया. निया बिकिनी लुक में कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना टोंड फिगर भी फ्लॉन्ट किया. उनसे नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है.
बिकिनी पहने निया ने पूल किनारे कई किलर पोज दिए. उन्होंने जमकर ठुमके भी लगाए. निया के बिंदास एटीट्यूड और स्वैग पर फैंस दिल हार बैठे हैं. एक्ट्रेस दोस्तों संग भी पोज देती नजर आईं. उनकी मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. निया के खिलखिलाती मुस्कान से पता चलता है कि वो जिंदगी को कितना खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
निया के इलेक्ट्रिफाइंग बिकिनी लुक की फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस फायर इमोजी बनाकर रिएक्ट कर रहे हैं. निया को कोई स्टनिंग कह रहा है तो कोई उन्हें हॉट बेबी बता रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो निया शर्मा आखिरी बार कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आई थीं. शो में सुदेश लहरी संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फैंस को अब निया के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.