
प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए कटिबद्ध: पटेल
जयपुर
संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को जोधपुर जिला स्थित पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत बड़ला नगर के कुमारिया नाडा विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया।
श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन के वर्षों से लम्बित कार्य हाथों-हाथ किए जा रहे है। शिविरों में गरीब कल्याण और सर्वस्पर्शी विकास की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है।
श्री पटेल ने कहा शिविरों में आपसी सहमति से विभाजन, नामांतकरण और रास्ते खोलने जैसे कार्य भी आसानी से हो रहे है। उन्होंने कहा किसान गिरदावरी ऐप द्वारा गिरदावरी की जा रही है । उन्होंने कहा इन शिविरों में क्षतिग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और सड़कों के सुधार के कार्य भी किए जा रहे है।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण और आधार सीडिंग की जा रही है।उन्होंने कहा शिविर में पशुओं की जांच, इलाज एवं टीकाकरण और विधायक, सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम और क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम द्वारा स्कूलों के मरम्मत कार्य स्वीकृत किए जा रहे है।
दिव्यांग पूनमपुरी को सौंपा पेंशन का पीपीओ
शिविर में संसदीय कार्य मंत्री ने पांच लाभार्थियों को मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी, चार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत दिव्यांग पूनमपुरी को पेंशन का पीपीओ वितरित किया गया।
शुद्धि के 8 एवं सहमति विभाजन 2 प्रकरणों पर हाथों-हाथ हुई कार्यवाही
झंवर तहसीलदार श्री देवाराम ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 15 नामांतरण के प्रकरणों,शुद्धि के 8 प्रकरणों एवं 2 सहमति विभाजन के प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर काश्तकारों को राहत प्रदान की गई। साथ ही 7 मूल निवास प्रमाण पत्र और 6 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए।
शिविर में सरपंच श्रीमती शांति देवी, जिला परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद मेघवाल, संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ नरेंद्र सक्सेना, विकास अधिकारी श्री ओमप्रकाश चौधरी, बीसीएमओ डॉ मोहनदान, श्री किशनसिंह, श्री बालूराम, श्री महेंद्र सिंह बेरू सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।