राजस्थानराज्य

संसदीय कार्य मंत्री ने केरू के बड़ली में ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन

शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं सुशासन की पहुंच हुई सुनिश्चित: पटेल
शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का किया निरीक्षण
 
जयपुर

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को पंचायत समिति केरू की ग्राम पंचायत बड़ली में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। श्री पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के प्रयासों का हिस्सा हैं। इन शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं सुशासन की पहुंच सुनिश्चित हुई है। 

शिविरों से आमजन को मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा। शिविरों में रास्ते खोलना, आपसी सहमति से विभाजन एवं नामान्तकरण,लम्बित नोटिसों की तामीली एवं फार्मर रजिस्ट्री संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र एवं स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व पट्टा वितरण और किसान गिरदावरी एप द्वारा गिरदावरी की जा रही है।

श्री पटेल ने कहा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़े कार्य और पीएमजेएवाई कार्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना और मुख्यमंत्री घुमंतू आवास योजना जैसी योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार और गांवों का बीपीएल सर्वे किया जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा सभी ग्रामवासी इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ लें एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे इन शिविरों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

 विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
शिविर में संसदीय कार्य मंत्री ने फॉर्मर रजिस्ट्री के लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने, एनएफएसए के तहत शत प्रतिशत ई- केवाईसी करने और  बड़ली में स्वीकृत जीएसएस के लिए भूमि आवंटन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मंगला पशु बीमा की पॉलिसी का किया वितरण
इस दौरान उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं और उनकी क्रियान्विति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली।  उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत  लाभार्थी श्रीमती नम्रता और विशना देवी को पॉलिसी वितरित की | टीबी मुक्त भारत के तहत पोषण किट का वितरण किया गया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान और हरियालो राजस्थान के तहत कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण किया।

शिविर में राजस्व संबंधी कार्य हुए संपादित
तहसीलदार जोधपुर श्री कृष्णपाल सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा शिविर में काश्तकारों के शुद्धि पत्र के 10 प्रकरण, सहमति से विभाजन का 1 प्रकरण, रास्ते के 2 प्रकरण,नामांतरण के 10 प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर राहत प्रदान की गई।

ये रहे उपस्थित
शिविर में सरपंच श्री किशनाराम कटारिया, पंचायत समिति श्री बाबूसिंह राजपुरोहित,श्री गोविंद टाक, श्री सुमेर सिंह राजपुरोहित,श्री महेन्द्र सिंह बेरू,विकास अधिकारी केरू श्री गिरधारीराम, सहायक अभियंता (डिस्कॉम) श्री मनीष रोहड़ीवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button