राज्यहरियाणा

पातली स्टेशन से मानेसर कनेक्टिविटी 28 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित

गुरुग्राम
 पातली रेलवे स्टेशन को मानेसर एमएसआईएल से जोड़ने के कारण 28 मार्च तक ट्रैफिक व पावर ब्लॉक किया गया है। इस कारण गुड़गांव रेलवे स्टेशन से 28 मार्च तक गुजरने वाली कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। आठ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द और तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को देरी से भी रवाना किया जाएगा।

उत्तर रेलवे की तरफ से जारी लेटर में बताया गया कि पातली और मानेसर स्टेशन के बीच नई एमएसआईएल साइडिंग की कनेक्टिविटी के लिए यातायात बाधित रहेगा। यह लेटर उत्तर पश्चिम रेलवे समेत उन सभी डिवीजनों को भेजा गया है, जहां की ट्रेनें इस रूट से गुजरती हैं।
ट्रैफिक ब्लॉक के बाद नियमित रूप से चलेंगी ट्रेनें

ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण गुड़गांव रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों को काफी परेशानियां हो सकती हैं। दिल्ली से रेवाड़ी व रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाले नियमित यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के बाद सभी ट्रेनें नियमित रूप से रवाना होंगी।

28 मार्च को 8 पैसेंजर गाड़ियां रहेंगी रद्द

    गाड़ी संख्या 54085 दिल्ली-रेवाड़ी (दिल्ली से चलने का समय सुबह 7:10 बजे)
    गाड़ी संख्या 54086 रेवाड़ी-दिल्ली (रेवाड़ी से चलने का समय दोपहर 12 बजे )
    गाड़ी संख्या 54421 दिल्ली-रेवाड़ी (दिल्ली से चलने का समय सुबह 11:15 बजे)
    गाड़ी संख्या 74003 दिल्ली-रेवाड़ी (दिल्ली से चलने का समय दोपहर 13:45 बजे)
    गाड़ी संख्या 74002 रेवाड़ी-दिल्ली (रेवाड़ी से चलने का समय शाम 16:30 बजे)
    गाड़ी संख्या 54417 दिल्ली-रेवाड़ी (दिल्ली से चलने का समय शाम 16:10 बजे)
    गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली (रेवाड़ी से चलने का समय सुबह 10:45 बजे)
    गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार (दिल्ली से चलने का समय सुबह 5 बजे)

तीन मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों को डायवर्ट किया गया

    गाड़ी संख्या 12259 सियालदाह बीकानेर एक्सप्रेस 27 मार्च को रोहतक-भिवानी-हिसार-सादलपुर से जाएगी।
    गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 28 मार्च को शकूर बस्ती-अस्थल बोहर-रेवाड़ी से होकर जाएगी।
    गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 27 मार्च को रेवाड़ी अस्थल बोहर-शकूर बस्ती से होकर दिल्ली से जाएगी।

दो मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट रहेंगी

    गाड़ी संख्या 14030 मेरठ-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन 28 मार्च को नई दिल्ली तक ही चलेगी। यहीं से यह गाड़ी श्रीगंगानगर रवाना होगी।
    ट्रेन नंबर 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 28 मार्च को रेवाड़ी तक ही चलेगी।

ये गाड़ियां लेट चलेंगी

    गाड़ी संख्या 12916 दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक घंटे देरी से चलाया जाएगा।
    गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को बाड़मेर से दो घंटे देरी से चलाया जाएगा।
    गाड़ी संख्या 14662 बाड़मेर एक्सप्रेस 27 मार्च को साढ़े तीन घंटे जैसलमेर में रोककर चलाई जाएगी।
    गाड़ी संख्या 20914 सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन को लगभग तीन घंटे देरी से चलाया जाएगा।
    गाड़ी संख्या 20963 साबरमती-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन को 27 मार्च को लगभग चार घंटे देरी से साबरमती से चलाया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button