मध्य प्रदेशराज्य

खिलाड़ी पूरी क्षमता से खेलें और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें: मंत्री सारंग

  • राज्य सरकार खेलों के लिये हर सुविधा मुहैया करवाने कटिबद्ध

भोपाल 
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सांरग ने कहा है कि खिलाड़ी पूरी क्षमता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें और मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन करें। राज्य सरकार खेलों के उन्नयन के लिये हर सुविधा मुहैया करवा रही है। मंत्री सारंग तात्या टोपे खेल स्टेडियम में राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चेंपियनशिप के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट खिलाड़ियों और टीम को पुरस्कार वितरण भी किया।

मध्यप्रदेश बॉक्सिंग में भी देश में अग्रणी स्थान बनाएगा
मंत्री सारंग ने आशा व्यक्त की कि मध्यप्रदेश ऐसे आयोजनों से बॉक्सिंग में भी देश में अग्रणी स्थान बनाएगा। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से व्यक्ति अनुशासित, संयमित बनता है और खेल भावना से शारीरिक तथा मानसिक रूप से सुदृढ़ होता है।

मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ी और खेल के उन्नयन के लिये काम किया है। विगत दिनों नई खेल नीति आई है अब पहली बार देश में खेल के सभी ऐसोशिएशन, फेडरेशन सुचारू रूप से खेलों के उन्नयन पर काम कर सकेंगे। सरकार के साथ उनका सही समन्वय हो, इसको लेकर केन्द्र सरकार ने एक विस्तारित विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किया है। आने वाले समय में देश में खेलों का और अधिक उन्नयन होगा। मंत्री सारंग ने एक वर्ष पूर्व केन्द्रीय खेल मंत्री को दिये सुझाव पर नेशनल स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल बनाने में इस विधेयक की घोषणा हुई है।    

एमपी यूथ गेम्स से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी होंगे चयनित
मंत्री सारंग ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में खेल के उन्नयन, विकास और सुचारू खेल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक खेल स्टेडियम बनाकर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में एमपी यूथ गेम्स का आयोजन रस्म अदायगी नहीं रहेगा इस आयोजन से राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का चयन भी होगा। 

मंत्री सारंग ने उत्कृष्ट खिलाड़ी और टीम को सम्मानित किया। उज्जैन के लोकेश काग को बेस्ट बॉक्सर, टीटी नगर खेल स्टेडियम के विनय सोलंकी को बेस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर, टीटी नगर खेल स्टेडियम की अशिता रावत को गर्ल्स बेस्ट बॉक्सर और ग्वालियर की अंशिका तिवारी को प्रोमिसिंग बॉक्सर के खिताब से नवाजा गया। बालक टीम में टी.टी. नगर खेल स्टेडियम भोपाल, उज्जैन, जबलपुर कॉर्पोरेशन बॉक्सिंग ऐसोशिएशन और बालिका वर्ग टीम में टी.टी. नगर खेल स्टेडियम भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर कॉर्पोरेशन बॉक्सिंग ऐसोशिएशन विजेता रहे। इस अवसर पर खेल संचालक राकेश कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएस यादव और मुख्य कोच रोशन लाल उपस्थित थे। मंत्री सारंग "नशे से दूरी, है जरूरी" जनजागृति अभियान के तहत समारोह में शपथ भी दिलवाई।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button